झुग्गी के युवाओं को रोजगार का तोहफा: दिल्ली भाजपा का रोजगार मेला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 दिसंबर 2024): तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित झुग्गी बस्ती युवा रोजगार मेला में दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के हजारों युवाओं ने भाग लिया। इस आयोजन में 1445 युवाओं को रोजगार पत्र सौंपे गए।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने किया। इस अवसर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह, और वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

रोजगार मेला के मुख्य बिंदु

•रजिस्ट्रेशन: 4000 युवाओं का पंजीकरण किया गया।

•रोजगार पत्र: 1445 युवाओं को जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

•फोकस: झुग्गी बस्तियों के युवाओं को रोजगार और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा, “झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हर युवा को रोजगार देना हमारा संकल्प है। भाजपा की सरकार आते ही इस काम में और तेजी लाई जाएगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया और कहा कि 71,000 से अधिक रोजगार केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि झुग्गीवासियों के लिए जेलर वाला बाग में 1600 फ्लैट और कठपुतली कॉलोनी में भी नए घर तैयार हैं। उन्होंने झुग्गीवासियों को वादा किया कि उनकी झुग्गियों को नियमित किया जाएगा।

भाजपा नेताओं ने केजरीवाल सरकार की योजनाओं को झूठा बताया। हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “दिल्ली सरकार झुग्गीवासियों के लिए कुछ नहीं कर रही। उनके वादे केवल दिखावे के हैं।”
विजेंद्र गुप्ता ने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की कमी के लिए भी दिल्ली सरकार की आलोचना की।

भाजपा ने यह मेला सिर्फ रोजगार देने के लिए नहीं, बल्कि झुग्गीवासियों को उनका हक दिलाने और आगामी विधानसभा चुनावों में समर्थन जुटाने के उद्देश्य से आयोजित किया।

इस रोजगार मेले ने झुग्गीवासियों में नई उम्मीद जगाई है। भाजपा ने यह साबित करने का प्रयास किया है कि वह झुग्गीवासियों के साथ खड़ी है और उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।