सड़क सुरक्षा पर जोर: ग्रेटर नोएडा में ब्लैक स्पॉट्स और अवैध कट पर सख्ती के निर्देश
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 दिसंबर 2024): सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे ने की, जहां जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए 29 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और सुधार के निर्देश दिए गए।
ब्लैक स्पॉट्स और अवैध कट्स पर रोकथाम की योजना
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 29 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं, जिनमें पहले केवल 11 थे। उन्होंने इन स्थलों पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में मौजूद अवैध कट्स को तुरंत बंद करने पर जोर दिया गया।
अवैध स्टैंड और अतिक्रमण पर सख्ती
बैठक में अवैध बस, टेंपो और टैक्सी स्टैंड्स को चिन्हित कर उन पर रोक लगाने की बात कही गई। साथ ही, अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने तेज गति, ओवरलोडिंग और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
स्कूल बसों पर विशेष ध्यान
स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। अधिकारी ने निर्देश दिया कि स्कूल बसों की फिटनेस जांच का विशेष अभियान चलाया जाए। बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के कोई भी स्कूल बस सड़कों पर न चलने पाए।
अन्य निर्देश
टूटी सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए।
हिट एंड रन के मामलों के समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।
अनाधिकृत वाहनों पर रोक लगाने के लिए डंपिंग यार्ड की जमीन सुनिश्चित की जाए।
आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना सड़क दुर्घटनाओं और उनकी गंभीरता को कम करने के लिए जरूरी है। संबंधित विभागों को मिलकर इन निर्देशों को शीघ्र लागू करने के लिए कहा गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।