नोएडा में सड़क सुरक्षा पर महाबैठक: सांसद महेश शर्मा बोले, “यातायात नियम पालन नहीं, जीवन रक्षा”
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Noida News (26/07/2025): नोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम महाबैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने की। यह बैठक “सड़क सुरक्षा एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति” के अंतर्गत हुई, जिसमें विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी नरेंद्र भाटी सहित ट्रैफिक, परिवहन, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और नगर निकाय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में जिले में अब तक सड़क सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक जान की क्षति, पूरे राष्ट्र के लिए क्षति के समान है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का एक आवश्यक कदम है।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर इमरजेंसी लेन के निर्माण, दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइनेज और दिशा सूचक बोर्ड लगाने, तथा IRAD (Integrated Road Accident Database) पोर्टल पर दुर्घटना संबंधित डेटा शत-प्रतिशत अपलोड करने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, विद्यालय वाहनों की नियमित फिटनेस जांच, ड्राइवरों का प्रशिक्षण, सभी स्कूल बसों में CCTV और GPS की अनिवार्यता सुनिश्चित करने और बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने पर बल दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए पैनल अस्पतालों में 1.5 लाख रुपये तक की कैशलेस इलाज सुविधा उपलब्ध है, जिसे और अधिक प्रभावी ढंग से प्रचारित किया जाएगा ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें।
ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया। अंत में यह तय किया गया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में समन्वित प्रयास, निरंतर निगरानी और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से नोएडा को देश के आदर्श जनपदों की सूची में शामिल किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।