Gifts World Expo 2025 में HHEWA के मेंबर्स की धमाकेदार मौजूदगी!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (25/07/2025): Bharat Mandapam, New Delhi में चल रहे Gifts World Expo 2025 का 28वां संस्करण न केवल गिफ्टिंग इंडस्ट्री की विविधता को प्रदर्शित कर रहा है, बल्कि यह हस्तशिल्प और हैंडलूम को भी एक नई पहचान देने का मंच बनकर उभरा है। इस B2B इवेंट में 700 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया है, जो पांच विशाल हॉल्स में अपने इनोवेटिव और क्रिएटिव गिफ्ट सॉल्यूशंस को प्रदर्शित कर रहे हैं।

इस एक्सपो में Handloom Handicraft Export Welfare Association (HHEWA) के सदस्यों की भागीदारी विशेष रूप से सराही जा रही है। HHEWA, जो देश के कारीगरी से जुड़े उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म दिलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इस बार भी अपने मिशन पर अडिग नजर आया।

कला और गुणवत्ता का अनूठा संगम:

Courtyard के Kapil Mathur ने पीतल से निर्मित प्रीमियम गिफ्ट पैकेजेस को प्रस्तुत करते हुए कहा कि, “हमारे काम की जड़ें भले ही परंपरा में हों, लेकिन प्रेजेंटेशन और क्वालिटी आधुनिक है, जिससे ये प्रोडक्ट एलिट फील देते हैं।” उन्होंने HHEWA की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था छोटे लेकिन हुनरमंद शिल्पकारों को आगे लाने में पूरी तरह समर्पित है और प्रशासनिक स्तर तक उनका मार्गदर्शन करती है।

नॉर्थ ईस्ट की पहचान बनी सोनाक्षी अग्रवाल की क्रिएटिविटी:

गुवाहाटी से आई युवा उद्यमी Sunakshi Agarwal ने अपने हैंडमेड होम डेकोर प्रोडक्ट्स की आकर्षक रेंज पेश की, जो असम, मणिपुर और त्रिपुरा जैसे राज्यों की पारंपरिक कला से प्रेरित थे। उन्होंने कहा, “मैंने सारे प्रोडक्ट्स खुद बनाए हैं। यह मेरी पहली बार है जब मैं HHEWA के साथ जुड़ी हूं, और इससे मुझे भविष्य में कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे।”

केरल की एंटरप्रेन्योर की कोकोनट क्राफ्टिंग ने मोहा मन:

Kerala से Expo में नारियल के खोल से बने घर पर निर्मित प्रोडक्ट्स का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ये सभी उत्पाद उनके घर में लगी मशीन से बनाए गए हैं और इको-फ्रेंडली भी हैं। HHEWA से हाल ही में जुड़ी Maria को विश्वास है कि भविष्य में यह जुड़ाव उनके व्यवसाय को नई ऊंचाई देगा।

इंडियन विंटेज लैदर आर्ट के साथ पहुंचीं Preeti:

Art & Vintage की ओर से Preeti ने अपने विंटेज स्टाइल इंडियन लैदर प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि उनका मकसद इस एक्सपो के जरिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों और खरीदारों से जुड़ना है। Preeti ने HHEWA की जमकर तारीफ की और कहा, “HHEWA से जुड़ने के बाद हमारे सभी सवालों और जरूरतों का समाधान तुरंत होता है, चाहे वह डीलरशिप हो, एक्सपोर्ट हो या प्रमोशन।”

बिजनौर की ममता चौहान ने पेश की लकड़ी की शिल्पकारी:

M A Creations से जुड़ीं Mamta Chauhan, जो नगीना जिला बिजनौर से आई थीं, उन्होंने वुडन गिफ्ट आइटम्स की भव्य प्रदर्शनी की। ममता ने कहा, “HHEWA के संयोजक पंकज शर्मा जी का हमें भरपूर सहयोग मिलता है। संस्था से जुड़कर हमें मंच, मार्गदर्शन और बाजार—तीनों मिलते हैं।”

Gifts World Expo 2025 का यह संस्करण न केवल व्यापारिक सौदों के लिए अहम रहा, बल्कि देशभर के कारीगरों, विशेषकर महिलाओं और घरेलू उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम भी साबित हुआ है। HHEWA की सक्रिय भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि भारत की शिल्प परंपरा आज भी न केवल जीवित है, बल्कि विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार भी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।