NOIDA News (25/07/2025): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाना (Cyber Crime Police Station) की टीम ने करोड़ों की धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर साइबर अपराधी (Cyber Criminal) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक निजी अस्पताल के कैशलेस बिलिंग सिस्टम को निशाना बनाकर करीब 9 करोड़ रुपये की ठगी (Fraud) को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम नीरज मांडिया पुत्र ओमप्रकाश है, जो दिल्ली के चावड़ी बाजार का रहने वाला है। उसे दिनांक 24 जुलाई 2025 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला?
एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल (ADCP Cyber Crime Shaivya Goyal) ने जानकारी देते हुए बताया वादी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया था कि उनके अस्पताल में कैशलेस मेडिकल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से करीब 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। यह धनराशि कथित रूप से अस्पताल के पूर्व रिकवरी अधिकारी और उसके दो साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गबन की गई थी।
पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पता चला कि यह रकम विभिन्न फर्जी खातों में ट्रांसफर की गई थी। इन्हीं में से एक खाता था “मांडिया ट्रेडर्स” (“Mandia Traders”) के नाम पर, जो नीरज मांडिया के नाम से खुलवाया गया था।
कैसे हुआ खुलासा?
पूछताछ में नीरज ने कबूला कि यह बैंक खाता उसने शुभम नामक व्यक्ति और अन्य साथियों के कहने पर खुलवाया था। उन्हें इसके बदले 10,000 प्रति माह मिलते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पिछले दो वर्षों में इस खाते के जरिए 81.36 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है। अब पुलिस इस लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है।
साइबर सुरक्षा के सुझाव – पुलिस की अपील:
एडीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने आमजन को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए।
1. किसी भी साइबर क्राइम की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
2.बैंक या सरकारी संस्थाएं कभी भी लिंक भेजकर कार्ड/आधार अपडेट नहीं करातीं।
3.अज्ञात स्रोतों से आए इन्वेस्टमेंट या टास्क कंप्लीट कर पैसे कमाने वाले कॉल्स से सतर्क रहें।
4.गेमिंग ऐप्स या सोशल मीडिया पर आने वाले लुभावने ऑफर अक्सर फर्जी होते हैं, इनके झांसे में न आएं।
5.कोई भी संदिग्ध लेन-देन या मांग पर सोच-समझकर ही कार्रवाई करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।