Noida Police ने 25 हजार के इनामी मास्टरमाइंड बदमाश को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (22/07/2025): नोएडा में थाना सेक्टर-142 पुलिस (Sector-142 Police Station) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे, ई-रिक्शा चोरी गैंग के मास्टरमाइंड 25,000 के इनामी शातिर अपराधी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को सेक्टर-140 के पास सर्विस रोड से धर दबोचा। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

ई-रिक्शा चोरियों में शामिल रहा है आरोपी

पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि रोहित कुमार एक पेशेवर अपराधी है जो अवैध शस्त्र रखने और वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। आरोपी अपने साथी अनिल के साथ मिलकर ई-रिक्शा (E-rickshaw) को किराए पर लेता और सुनसान स्थान पर पहुंचते ही चालक को बहाने से नीचे उतरने को कहकर रिक्शा लेकर फरार हो जाता। इस तरह की घटनाओं के सिलसिले में थाना सेक्टर-142 पर कई मुकदमे दर्ज हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।