UP में RO/ARO परीक्षा को लेकर योगी सरकार अलर्ट,‌ हर केंद्र पर होगी सख्ती

टेन न्यूज नेटवर्क

Lucknow News (22/07/2025): उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को प्रस्तावित आरओ/एआरओ (रिव्यू ऑफिसर/असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) परीक्षा (Examination) को निष्पक्ष, नकलमुक्त और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने सख्त और अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए हैं। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए एसटीएफ, खुफिया एजेंसियों और पुलिस विभाग को व्यापक जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्य सरकार (State Government) के निर्देश पर परीक्षा से पहले ही संवेदनशील केंद्रों को चिन्हित कर उनकी विशेष निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही पूर्व में नकल से जुड़े मामलों में नामजद गैंग और आरोपियों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है, विशेषकर वे आरोपी जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

सोशल मीडिया और कोचिंग संस्थान भी रडार पर

एसटीएफ की टीमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Media Platforms) जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक आदि की निगरानी कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, पेपर लीक या गैंग से जुड़ी हरकतों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही, परीक्षा के दौरान संदिग्ध कोचिंग सेंटरों (Coaching Centres) की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग टीमें तैनात की जाएंगी।

परीक्षा केंद्रों पर तगड़ा बंदोबस्त

हर परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। अभ्यर्थियों की गहन तलाशी (फ्रिस्किंग) की जाएगी ताकि कोई भी निषिद्ध सामग्री भीतर न ले जाई जा सके। गोपनीय बंडलों की ट्रेजरी से निकासी से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) के डिस्पैच तक की पूरी प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नोडल अधिकारियों की सीधी निगरानी

हर जिले में जिलाधिकारी (District Magistrate) को नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नामित किया गया है, जो परीक्षा की पूरी व्यवस्था पर सीधा नियंत्रण रखेंगे और आवश्यकतानुसार त्वरित निर्णय लेंगे। पुलिस स्तर पर पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी निगरानी करेंगे। आयोग और एसटीएफ (STF) के बीच समन्वय के लिए राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती भी की जाएगी।

आँकड़े और पैमाना

यह परीक्षा एक ही पाली‌ (Poly) में 27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें 10.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी (Candidates) हिस्सा लेंगे। इसके लिए 75 जिलों में 2,382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।