नोएडा में कॉर्पोरेट ऑफिस बनाने का सुनहरा अवसर, Noida Authority ने लॉन्च की नई प्लॉट योजना
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (22/07/2025): नोएडा में कॉर्पोरेट सेक्टर (Corporate Sector) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक नई प्लॉट योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्राधिकरण ने सेक्टर-153 में 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले कुल 10 विकसित प्लॉट उपलब्ध कराए हैं। इन प्लॉट्स का आवंटन ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 4 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
बेहतरीन कनेक्टिविटी से लैस है लोकेशन
सेक्टर-153 को इसकी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है। यह इलाका नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) , आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) और आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से सीधा जुड़ा हुआ है, जिससे यह कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए एक आदर्श लोकेशन बन जाता है। प्राधिकरण द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, दस्तावेजों की जांच के बाद इच्छुक आवेदकों की ई-नीलामी (E-Auction) प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसमें सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा।
होटल निर्माण के लिए भी जल्द आएगी योजना
प्राधिकरण केवल कॉर्पोरेट ऑफिस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जल्द ही होटल (Hotel) निर्माण के लिए भी नई योजना शुरू की जा रही है। इसकी फाइल को बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद सीईओ (CEO) के पास भेजा जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत:
सेक्टर-93बी में 2000 वर्गमीटर के तीन प्लॉट
सेक्टर-135 में 24,000 वर्गमीटर का एक बड़ा प्लॉट शामिल किया गया है।
इनका आवंटन भी ई-बोली और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
अन्य योजनाएं भी जारी
इससे पहले प्राधिकरण द्वारा 12 औद्योगिक प्लॉट्स की एक स्कीम तथा वाणिज्यिक प्लॉट्स (Commercial Plots) की एक और योजना जारी की गई थी। साथ ही, ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत भी कुछ प्लॉट्स की पेशकश की गई थी। इन सभी योजनाओं के लिए भी अगस्त 2025 तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
प्राधिकरण का मानना है कि इन योजनाओं से राजस्व में बड़ा इज़ाफा होगा और शहर में व्यवस्थित विकास को बल मिलेगा। साथ ही, लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है ताकि भविष्य में रेजिडेंशियल फ्लैट्स (Residential flats) की बड़ी और छोटी योजनाएं भी लॉन्च की जा सकें। इस योजना से ना केवल व्यावसायिक विकास (Professional development) को गति मिलेगी, बल्कि नोएडा को एक उभरते हुए कॉर्पोरेट (Corporate) और हॉस्पिटैलिटी हब(Hospitality hub) के रूप में भी स्थापित करने में मदद मिलेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।