डाढ़ा गांव के किसानों को जल्द मिलेंगे 6 फीसदी आबादी भूखंड | Greater Noida

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (20/07/2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा डाढ़ा गांव के 104 किसानों को आवंटित किए जाने वाले छह फीसदी आबादी भूखंडों की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। शनिवार को समान आकार के 40 भूखंडों का ड्रॉ (Draw of plots) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम (Board Room) में संपन्न हुआ। यह ड्रॉ पूरी पारदर्शिता (Transparency) के साथ सम्पन्न किया गया, जिसकी वीडियोग्राफी (Videography) भी कराई गई।

ड्रॉ की प्रक्रिया दादरी क्षेत्र के विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) सुनील कुमार सिंह और विशेष कार्याधिकारी (OSD) गिरीश कुमार झा की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार और संदीप रावल भी मौजूद रहे।

लंबे समय से लंबित था भूखंड आवंटन

डाढ़ा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण कई वर्ष पूर्व किया गया था, लेकिन उसके बदले छह फीसदी आबादी भूखंड का आवंटन अब तक लंबित था। किसानों ने बार-बार इस मुद्दे को उठाया और हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार (CEO N.G. Ravi Kumar) से मिलकर अपनी मांगें दोहराईं। इसके बाद प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भूखंडों के नियोजन की प्रक्रिया को तेज कर दिया।

प्राधिकरण के नियोजन विभाग द्वारा 104 भूखंडों का नियोजन पूरा करने के बाद, आबादी भूखंड विभाग ने शनिवार को पहले चरण में समान आकार के 40 भूखंडों के लिए ड्रॉ कराया। इसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों का चयन किया गया।

शीघ्र मिलेगा आवंटन पत्र और लीज डीड

एसीईओ (ACEO) सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन किसानों के नाम ड्रॉ में आए हैं, उन्हें जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद लीज डीड (Lease deed) की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी कराई जाएगी। वहीं सीईओ एन. जी. रवि कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड उपलब्ध कराना प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि डाढ़ा गांव की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी भूखंड शीघ्र आवंटित किए जाएंगे। इससे न केवल किसानों को उनका हक मिलेगा, बल्कि प्राधिकरण की विश्वसनीयता और पारदर्शिता भी मजबूत होगी।

ड्रॉ में नाम आने पर किसानों ने खुशी जाहिर की और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। स्थानीय प्रतिनिधि सुरेश शर्मा ने भी इस प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्राधिकरण की तत्परता की सराहना की। यह पहल न केवल डाढ़ा गांव के किसानों के लिए राहत की खबर है, बल्कि अन्य प्रभावित गांवों के किसानों के लिए भी उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।