NOIDA News (19/07/2025): नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय ट्रक चालक (Truck Driver) की हाइटेंशन लाइन (High tension line) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात को हुआ, जब चालक किसी कार्य के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ा था।
मृतक की पहचान नासिर पुत्र हमीद के रूप में हुई है, जो राजस्थान (Rajasthan) के तिजारा का निवासी था। जानकारी के अनुसार, नासिर ट्रक में माल भरकर नोएडा पहुंचा था और सेक्टर-39 स्थित सैमसंग कंपनी (Samsung Company) के पास उसने रात में अपना ट्रक खड़ा किया था। माल अनलोड करने से पहले वह किसी कारणवश ट्रक के ऊपर चढ़ा, तभी पास से गुजर रही हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। बिजली का जोरदार करंट (Current) लगते ही वह ट्रक की छत से चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक में मौजूद हेल्पर ने बताया कि नासिर ऊपर किसी तकनीकी काम के लिए गया था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली आपूर्ति को रुकवाया, जिसके बाद नासिर का शव ट्रक से नीचे उतारा गया।
थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। साथ ही, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रक की ऊंचाई और हाइटेंशन लाइन के बीच पर्याप्त दूरी न होने की वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसे फॉरेंसिक जांच और शव को नीचे उतारने के बाद दोबारा बहाल कर दिया गया। यह घटना नोएडा में बिजली सुरक्षा और ट्रक पार्किंग (Truck Parking) के मानकों पर भी सवाल खड़े करती है, जहां हाइटेंशन लाइनें सीधे ट्रकों के ऊपर से गुजर रही हैं। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने ऐसे हादसों से बचाव के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।