Noida: पेटीएम पेमेंट बैंक में साइबर धोखाधड़ी, दो कर्मचारी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क 

NOIDA News (16/07/2025): नोएडा स्थित पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) में कार्यरत दो कर्मचारियों को लालच में आकर की गई साइबर धोखाधड़ी भारी पड़ गई। थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर धोखाधडी (Cyber Fraud) का पर्दाफाश  कर दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। आरोपी कर्मचारियों ने बैंकिंग नियमों और कंपनी की आंतरिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए लगभग 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

 

Noida Cyber Crime Police ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त 2024 को पीड़ित द्वारा दर्ज शिकायत कराई गई जिसमें में बताया गया कि पेटीएम पेमेंट बैंक के कुछ कर्मचारियों ने उनसे बैंक खातों से फ्रीज की गई धनराशि को जो विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा ब्लॉक की गई थी उसको बिना किसी वैध अनुमति या न्यायालयीय आदेश के अवैध रूप से डी-फ्रीज कर 29,97,059 की रकम रिलीज कर दी।

 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल शुरू की और  प्राप्त इनपुट और गोपनीय जांच के आधार पर 15 जुलाई को इस मामले में शामिल दो आरोपी कर्मचारी चन्द्रेश राठौर और तारिक अनवर को नोएडा से गिरफ्तार किया। दोनों कर्मचारी पेटीएम पेमेंट बैंक की सिस्टम एक्सेस (System Access) का गलत इस्तेमाल कर खातों (Accounts) को गलत रूप से डी-फ्रीज कर रहे थे और निजी लाभ ले रहे थे।

 

साइबर जागरूकता के लिए पुलिस की सलाह:

 

1. साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।
2. बैंक कभी भी क्रेडिट/डेबिट कार्ड, पैन या आधार अपडेट के लिए कोई लिंक नहीं भेजता—ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
3. कॉरपोरेट संस्थानों को चाहिए कि वे अपने अकाउंट सेक्शन, सर्वर व ईमेल एक्सेस की नियमित निगरानी करें और सुरक्षा के लिए मजबूत फायरवॉल का उपयोग करें।।

 

गिरफ्तार कर्मचारियों के नाम हैं:

 

•चन्द्रेश राठौर, पुत्र अजय राठौर, निवासी – जबलपुर, मध्य प्रदेश
•तारिक अनवर, पुत्र स्व. अबुल्लैश अंसारी, निवासी – जिला मऊ, उत्तर प्रदेश
इन दोनों ने बैंक के सिस्टम एक्सेस का दुरुपयोग करते हुए खातों को गलत तरीके से डी-फ्रीज किया और निजी लाभ प्राप्त किया।

 

पुलिस का बयान

 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कंपनी की नीतियों और साइबर सुरक्षा प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर गंभीर आर्थिक अपराध को अंजाम दिया है। इनके विरुद्ध आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

साइबर जागरूकता के लिए पुलिस की सलाह:

 

1.साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।
2.बैंक कभी भी क्रेडिट/डेबिट कार्ड, पैन या आधार अपडेट के लिए कोई लिंक नहीं भेजता—ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
3.कॉरपोरेट संस्थानों को चाहिए कि वे अपने अकाउंट सेक्शन, सर्वर व ईमेल एक्सेस की नियमित निगरानी करें और सुरक्षा के लिए मजबूत फायरवॉल का उपयोग करें।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।