अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध बना भारत के लिए सुनहरा मौका, NAEC ने अमेरिकी ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म गैयाबे से मिलाया हाथ
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News: (15/07/2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्थानीय से वैश्विक” (Local to Global) विजन को साकार करने की दिशा में नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (NAEC) ने एक बड़ा कदम उठाया है। वैश्विक व्यापार की बदलती परिस्थितियों, विशेषकर अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध और अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर लगाए गए भारी टैरिफ के चलते परिधान बाजार में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। इससे अमेरिका में टेमू और शीन जैसे चीनी प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे, वहीं भारत के पास इस खाली होते बाजार को भरने का बड़ा अवसर है।
चीन अमेरिका को सबसे अधिक परिधान निर्यात करता है, जबकि भारत का निर्यात तुलनात्मक रूप से बहुत कम है। वैश्विक अध्ययन के अनुसार, अमेरिका का परिधान बाजार 2025 तक 365.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। वर्तमान में, अमेरिका में परिधान ई-कॉमर्स का आकार 260 बिलियन डॉलर है। इन आंकड़ों के मद्देनज़र भारत के पास अमेरिकी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का सुनहरा अवसर है।
हालांकि, भारतीय परिधान निर्यातकों की सबसे बड़ी चुनौती समय पर डिलीवरी रही है, जो उन्हें प्रतिस्पर्धा में पीछे कर देती है। इसी चुनौती को अवसर में बदलने के लिए एनएईसी ने अमेरिका स्थित उभरते ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म गैयाबे के साथ साझेदारी की है। गैयाबे के पास वायुलॉजी नाम की लॉजिस्टिक शाखा है, जो भारत से अमेरिका तक तेज, सस्ती और परेशानी मुक्त डिलीवरी सुनिश्चित करती है। यह साझेदारी न केवल भारतीय परिधान ब्रांडों के लिए बल्कि उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) जैसे स्थानीय उत्पादों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों के नए द्वार खोल सकती है।
इस ऐतिहासिक साझेदारी को लेकर 16 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे होटल रेडिसन ब्लू एमबीडी, नोएडा में एक एक्सक्लूसिव नेटवर्किंग सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के विजन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के सतत आजीविका मिशन को भी बल देगा, जिसके तहत स्थानीय स्तर पर लगभग दस लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है। इनमें 70% महिलाएं होंगी, जिनमें अधिकतर गरीब, निम्न-मध्यम वर्ग की और शिक्षित होंगी।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, सेरीकल्चर और वस्त्र मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही सांसद डॉ. महेश शर्मा, प्रमुख सचिव (हथकरघा एवं वस्त्र) अनिल कुमार सागर, विशेष सचिव शेष मणि पांडे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जिले के प्रमुख निर्यातक भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर एनएईसी और गैयाबे के बीच एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे भारत के स्थानीय उत्पाद सीधे वैश्विक उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।