Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (15 जुलाई 2025)

1. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के 20 किमी दायरे में ऊंचे निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध: 9 मीटर से ऊंचे भवनों के लिए YEIDA से NOC अनिवार्य, प्रशासन ने अवैध निर्माण (Illegal Construction) पर रोक लगाने और उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में मुनादी व जागरूकता अभियान शुरू किया

2. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने कूड़ा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने वाली गृहलक्ष्मी सोसाइटी पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 (Solid Waste Management Rules) के तहत ₹48,800 का जुर्माना लगाया, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की जांच के बाद तीन दिन में भुगतान का निर्देश; एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (ACEO) ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से स्वच्छता में सहयोग की अपील, “स्वच्छ भारत मिशन” को साकार करने में अहम कदम के रूप में मानी जा रही कार्रवाई।

3. नोएडा में जर्जर और 30 साल से पुरानी इमारतों के लिए शुरू हुआ पुनर्विकास (Reconstruction) अभियान: 100 ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों (Group Housing Society) और 500 से अधिक लो-राइज इमारतों (Low Rise Buildings) को मिलेगा नया रूप, नोएडा प्राधिकरण (नोएडा Authority) की बोर्ड बैठक में स्वीकृत नीति के तहत आधुनिक सुविधाओं और बढ़े हुए FAR के साथ होगा पुनर्निर्माण, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश मॉडल (Chattisgarh-Madhya Pradesh Model) पर आधारित योजना से निवासियों को सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद

4. मामूरा गांव में प्रेमी अर्जुन की कथित मारपीट और धक्का देने से 32 वर्षीय नीरजा की मौत, पांच बच्चों की अकेली मां की हुई मौतका— पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की, जल्द दर्ज होगी चार्जशीट (ChargeSheet)

5. उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर (1 Trillion Dollar) की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में IBA का अहम कदम: ग्रेटर नोएडा में 18 जुलाई को फैक्ट्री लाइसेंस (Factory Licence), श्रम कानून (Labor Law), पंजीकरण एवं उद्यमी संवाद के लिए विशेष कैंप का आयोजन, उद्योगों और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत करने की पहल

6. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से मिली तकनीकी मंजूरी के बाद चिल्ला एलिवेटेड रोड सी
(Chilla Elevated Road) परियोजना को मिली नई रफ्तार: 892 करोड़ की लागत से बन रही 5.9 किमी लंबी सड़क से नोएडा-चिल्ला बॉर्डर के भीषण ट्रैफिक जाम से रोजाना 10 लाख लोगों को मिलेगी राहत, 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य

7. MSME सेक्टर की जटिलताओं और नीतिगत बाधाओं को लेकर IEA ने उठाई आवाज: ग्रेटर नोएडा में प्रेस वार्ता के माध्यम से 7 सूत्रीय मांगों के साथ औद्योगिक भूखंड (Industrial Land), सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window System), पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) और श्रमिक आवास जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से की अपील

8. शिवालिक होम्स (Shivalik Homes) पर UPSIDA की सख्ती तेज़: 90 लाख की लीज राशि न चुकाने पर बिल्डर के अनसोल्ड फ्लैट सील करने की तैयारी, रजिस्ट्री और कंप्लीशन सर्टिफिकेट न मिलने से 241 फ्लैट मालिक परेशान, यूपीसीडा ने रिपोर्ट तैयार कर सख्त कार्रवाई के दिए संकेत

9. शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University) में शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण पर गहन संवाद: ख्वाजा फारूक रेंज़ुशा, शिप्रा पाठक, प्रो. हरिशंकर सिंह समेत देशभर के प्रख्यात विचारकों ने शिक्षा प्रणाली, सांस्कृतिक पुनरुत्थान, महिला सुरक्षा और भारतीय दर्शन पर रखे विचार, छात्रों के लिए उपयोगी नीतियों और नवाचार को अपनाने पर दिया जोर

10. नोएडा में “सखी मिलन” (Sakhi Milan) के तीज (Teej) एवं राखी उत्सव (Rakshabandhan) ने रच दिया महिला सशक्तिकरण का नया इतिहास: तीज क्वीन (Teej Queen) प्रतियोगिता में छाया ‘राजवाड़ा लुक’, भव्य प्रदर्शनी, मेहंदी, झूले, संगीत, तंबोला और महिलाओं की उद्यमिता को मिला मंच


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।