चिल्ला एलिवेटेड रोड को IIT दिल्ली की मंजूरी, 10 लाख लोगों को मिलेगी जाम से राहत

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (15/07/2025): नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) और दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर के बीच लगने वाले भारी जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) परियोजना को बड़ा बढ़ावा मिला है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के डिजाइन को आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से औपचारिक मंजूरी मिल गई है, जिससे निर्माण कार्य को अब और गति मिलने की उम्मीद है।

IIT से डिजाइन की स्वीकृति, अब पिलर निर्माण की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के अनुसार, आईआईटी दिल्ली ने एलिवेटेड रोड की डिजाइन को तकनीकी रूप से मंजूरी दे दी है। अब उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा स्वीकृत डिजाइन को प्राधिकरण में जमा किया जाएगा, जिसके बाद पाइलिंग कार्य के ऊपर पिलर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस एलिवेटेड रोड का निर्माण लगभग 269 पिलरों पर किया जाएगा। हर पिलर के लिए 12 से 22 पाइलिंग की जाती हैं, जो जमीन के नीचे मजबूत नींव प्रदान करती हैं। पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 892 करोड़ रुपये है और इसे तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

एमजी कंस्ट्रक्शन को ठेका, 2024 से शुरू हुआ कार्य

निर्माण कार्य के लिए 17 दिसंबर 2024 को एमजी कंस्ट्रक्शन (MG Construction) को कार्य आवंटित किया गया था। यह कार्य उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Bridge Cooperation Limited) के अधीन किया जा रहा है। कंपनी को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए तीन वर्ष का समय दिया गया है। हालांकि यह परियोजना नई नहीं है। इसकी फिजिबिलिटी स्टडी वर्ष 2012 में ही की गई थी और 2018 में दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मंजूरी के बाद, जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। लेकिन बजट में देरी, गेल गैस पाइपलाइन के पुनःमार्गीकरण और डिजाइन में कई बदलावों के चलते यह परियोजना अटकती रही। इसके बाद कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) ने कार्य को और अधिक बाधित किया, जिसके चलते मार्च 2020 के बाद निर्माण लगभग ठप हो गया।

अब तक परियोजना का केवल 17 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है, जिस पर अब तक करीब 79 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

5.9 किमी लंबा एलिवेटेड रोड, जाम से बड़ी राहत की उम्मीद

प्रस्तावित चिल्ला एलिवेटेड रोड की लंबाई 5.9 किलोमीटर होगी। यह मयूर विहार फ्लाईओवर (Mayur Vihar Flyover) से शुरू होकर चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) होते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे तक पहुंचेगी। इस एलिवेटेड लिंक के बनने से चिल्ला बॉर्डर पर लगने वाला जाम खत्म होने की उम्मीद है, क्योंकि यह एक वैकल्पिक मार्ग (Optional Road) उपलब्ध कराएगा।इस परियोजना से रोजाना करीब 10 लाख यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह मार्ग दिल्ली और नोएडा के बीच तेज, सुगम और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेगा।

जनहित की बड़ी योजना, अब तेजी की उम्मीद

अब जबकि तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है, नोएडा व दिल्ली के यात्रियों को उम्मीद है कि यह योजना जल्द ही आकार लेगी और वर्ष 2027 तक पूरा होकर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की पुरानी समस्या को स्थायी समाधान दे सकेगी। प्राधिकरण, निर्माण एजेंसियों और राज्य सरकार के बीच समन्वय के साथ कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।