Noida में सखी मिलन का जलवा: तीज क्वीन कंटेस्ट और राखी एग्जीबिशन ने बटोरी सुर्खियाँ
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (15/07/2025): नोएडा का सखी मिलन तीज एवं राखी प्रदर्शनी केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल बनकर सामने आया। 14 जुलाई 2025 को नोएडा के डायमंड क्राउन बैंक्वेट हॉल, सेक्टर 51 में “सखी मिलन” (Sakhi Milan) के तहत “तीज एवं राखी एग्जीबिशन” (Teej and Rakhi Exhibition) का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं को न केवल अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर मिला, बल्कि पारंपरिक त्योहारों के बहाने सामूहिक संवाद और सहयोग की नई मिसाल भी कायम हुई। इस बार तीज क्वीन कंटेस्ट की थीम “राजस्थान का राजवाड़ा लुक रही”, जिसमें तीज क्वीन (Teej Queen) का ताज प्रतिभा गुप्ता और रूपा साह के सर पर सजा। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सुपर्णा भूषण सूद, ईशा बंसल और नीलू कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया गया है।

आयोजकों की मेहनत लाई रंग
टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए सुपर्णा भूषण सूद (Suparna Bhushan Sood) ने बताया कि कार्यक्रम हमारा बहुत ही अच्छा हुआ है, और आज ही नहीं सखी मिलन जब भी अपना कार्यक्रम लेकर आता है, वह सुपर डुपर हिट होता है। क्योंकि हमारा हमेशा से प्रयास रहता है कि हमारी जो सखियाँ इसमें भाग लेती हैं, खुश रहें और एंपावर महसूस करें।

ईशिता बंसल (Eshita Bansal) ने कार्यक्रम की थीम पर बातचीत करते हुए कहा कि हर बार हम डिफरेंट थीम लेकर आते हैं और हमारा हमेशा ऐसा ही प्रयास रहता है कि अलग-अलग इंस्टॉलेशन में आना चाहिए। हमारे यहां सभी प्रकार की वैरायटी मिलनी चाहिए, और सबसे ज्यादा सखियाँ यहां पर आनी चाहिए। स्टाल्स की सबसे ज्यादा सेल होनी चाहिए, यही हमारा मकसद होता है। इस कार्यक्रम के लिए हम महीनों से मेहनत करते हैं, और आज हमें खुशी है कि कार्यक्रम सफल रहा और हमारी मेहनत रंग लाई।
नीलू कुलश्रेष्ठ (Neelu Kulshreshtha) ने बताया कि बंपर तंबोला, म्यूजिक-डांस, लकी ड्रा, तीज क्वीन कंटेस्ट और तीज एवं राखी एक्जीबिशन के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही तीज के अवसर पर महिलाओं के लिए झूले का भी प्रबंध किया गया, जहां सभी बहनों ने झूला झूलकर तीज का आनंद लिया। महिलाओं के लिए फ्री मेहंदी और महिला-केंद्रित गतिविधियाँ भी रखी गईं। हर महिला के हाथों में मेहंदी की सौगात, पारंपरिक तीज की सुगंध के साथ, वातावरण महक उठा। शुद्ध शाकाहारी भोजन और स्नैक्स के स्टॉल्स भी उपस्थित रहे।
तीज स्क्रीन का उत्साह
तीज क्वीन बनी प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि मुझे तीज क्वीन बनकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। मुझे पर्सनली राजवाड़ा लुक बहुत पसंद है। मुझे लगा कि मुझे इस लुक से इतना प्यार है कि वही आज मंच पर झलक गया, और इसी वजह से मैं तीज क्वीन बन पाई।
तीज क्वीन रूपा शाह ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है तीज क्वीन बनकर और मैं धन्यवाद करती हूं आयोजकों का सुपर्णा भूषण सूद, ईशा बंसल और नीलू कुलश्रेष्ठ, जिन्होंने इतने भव्य सखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।
सजावट, परिधान और सौंदर्य का अद्भुत संगम
आयोजन स्थल पर हाई-क्लास ब्रांडेड एवं नॉन-ब्रांडेड स्टॉल्स लगाए गए:
• डिज़ाइनर साड़ियाँ और सलवार सूट
• परंपरागत और फैशनेबल आभूषण
• हस्तशिल्प, गृह सज्जा, उपहार वस्तुएँ
• ट्रेंडी एक्सेसरीज़ और फेस्टिव कलेक्शन
जहां महिलाओं ने जमकर शॉपिंग की। यह कार्यक्रम केवल खरीदारी का अवसर नहीं था, बल्कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला मंच भी बना।।
Noida | Sakhi Milan | Teej Queen Contestant | Teej-Rakhi Exhibition 2025 | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।