NOIDA News (13/07/2025): इस सावन में नोएडा की सांस्कृतिक फिजाओं में एक नया रंग घुलने वाला है। महिलाओं के सौंदर्य, सृजनशीलता और पारंपरिक गरिमा को समर्पित विशेष आयोजन “सखी मिलन” (Sakhi Milan) के तहत “तीज एवं राखी एग्जीबिशन” (Tee jand Rakhi Exhibition) आगामी सोमवार, 14 जुलाई 2025 को डायमंड क्राउन बैंक्वेट हॉल, सेक्टर 51, नोएडा में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 11:30 से आरंभ होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें रचनात्मकता, संगीत, सौंदर्य और संवाद का एक जीवंत मंच बनकर उभरेगा। इस तीज एवं राखी एग्जीबिशन का आयोजन सुपर्णा भूषण सूद, ईशा बंसल और नीलू कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया जा रहा है।
यह आयोजन न केवल तीज और राखी जैसे उत्सवों का सुंदर समागम है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण, पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक रुझानों के बीच एक भावनात्मक सेतु भी स्थापित करता है।
उत्सव की मुख्य झलकियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ सुपर्णा भूषण सूद, ईशा बंसल और नीलू कुलश्रेष्ठ के उद्बोधनों से होगा।
“तीज क्वीन प्रतियोगिता”
पारंपरिक परिधान, आत्मविश्वास और रचनात्मक प्रस्तुति के आधार पर चुनी जाएगी “तीज क्वीन”। यह प्रतियोगिता महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और अपनी प्रतिभा को मंच देने का अवसर प्रदान करेगी।
मनोरंजन और पुरस्कारों की बहार
बंपर तंबोला, डांस, मेहंदी, लकी ड्रा होगा। साथ ही आश्चर्य उपहार और विभिन्न खेलों के माध्यम से हर उम्र की महिलाओं को आनंद और रोमांच का अनुभव कराया जाएगा।
साथ ही तीज के अवसर पर महिलाओं के लिए झूले का भी प्रबंध किया गया है, जहां सभी बहने झूला झूल कर अपनी तीज बना सकती हैं।

फ्री मेहंदी और महिला-केंद्रित गतिविधियाँ
हर महिला के हाथों में मेहंदी की सौगात, पारंपरिक तीज की सुगंध के साथ, कार्यक्रम को उत्सव से परिपूर्ण बनाएगी।
खुशबुओं में बसी स्वाद की सौगात
शुद्ध शाकाहारी भोजन और स्नैक्स के स्टॉल्स उपस्थित रहेंगे, जहाँ महिलाएं स्वाद और संवाद दोनों का आनंद उठा सकेंगी।
सजावट, परिधान और सौंदर्य का अद्भुत संगम
आयोजन स्थल पर हाई-क्लास ब्रांडेड एवं नॉन-ब्रांडेड स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जहाँ पर होंगी:
• डिज़ाइनर साड़ियाँ और सलवार सूट
• परंपरागत और फैशनेबल आभूषण
• हस्तशिल्प, गृह सज्जा, उपहार वस्तुएँ
• ट्रेंडी एक्सेसरीज़ और फेस्टिव कलेक्शन
यह स्टॉल्स न केवल शॉपिंग का अवसर देंगे, बल्कि महिला उद्यमिता को भी मंच प्रदान करेंगे।
सभी महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रवेश
कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क है। आयोजकों द्वारा सभी महिलाओं, युवतियों और परिवारजनों को सादर आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन हर उस महिला के लिए है, जो अपने भीतर की रचनात्मक ऊर्जा को जीना चाहती है।
स्टॉल बुकिंग और जानकारी हेतु संपर्क करें:
• 98102 98992
• 98100 61805
• 98100 06858
इस “तीज एवं राखी एग्जीबिशन” काआयोजन टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल और टेनन्यूज़ फेसबुक चैनल से लाइव प्रसारित किया जाएगा। आइए 14 जुलाई को इस सांस्कृतिक उत्सव में भाग लें, जहां परंपरा को मिलता है नया अर्थ, और हर मुस्कान बनती है प्रेरणा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।