दादरी में पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल, 4 गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (13/07/2025): घोड़ी बछेड़ा श्मशान घाट के पास शनिवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब वाहन चोरों के एक गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि अन्य चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन वाहन में सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो बदमाश घायल हुए, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया।
घायलों की पहचान मेरठ निवासी शादाब सैफी उर्फ याहया और मुजफ्फरनगर के अब्दुल समद के रूप में हुई है। इनके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में इकराम, बाहिद, नजाकत अली और अदालत शामिल हैं, जो गौतमबुद्धनगर जनपद के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद की गई कॉम्बिंग के दौरान आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, एक चोरी की हुई हुंडई क्रेटा कार (Hyundai Creta Car) और कार चोरी में प्रयुक्त होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्टवेयर डिवाइस (Electronic software Device) बरामद किया है। जांच में पता चला है कि बरामद की गई क्रेटा कार 28 जून को दादरी क्षेत्र से चोरी की गई थी।
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार (ADCP Sudhir Kumar) ने जानकारी दी कि गिरफ्तार बदमाश संगठित वाहन चोरी गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो तकनीकी उपकरणों की मदद से महंगी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार किन-किन जिलों या राज्यों से जुड़े हुए हैं।
मुठभेड़ की घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय ऐसे गिरोहों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन चोरों के गिरोह पर पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इससे न सिर्फ इलाके में हो रही गाड़ियों की चोरी पर अंकुश लगने की उम्मीद है, बल्कि संगठित अपराध से जुड़े नेटवर्क को भी तोड़ने में मदद मिलेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।