Noida Police की बड़ी सफलता: 100 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (12/07/2025): नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस ने सर्विलांस सेल (Surveillance Cell) की सहायता से अलग-अलग कंपनियों के 100 स्मार्टफोन (SmartPhone) बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। ये सभी मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से खो गए थे और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्ज थी।

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) के निर्देश पर, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया के नेतृत्व में की गई।

गुम हुए मोबाइल फोन अधिकतर बाजारों, बसों, ऑटो, मेट्रो, धार्मिक स्थलों, पार्कों, शादी समारोहों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ के दौरान गिर गए थे या छूट गए थे। कुछ फोन ऐसे भी थे जो बाइक चलते समय जेब से गिर गए, या बच्चों द्वारा खेलते समय छोड़ दिए गए थे। बरामद मोबाइल फोन को संबंधित मालिकों को पहचान के आधार पर लौटाया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में संतोष और सुरक्षा का भाव देखा गया। नोएडा पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि नागरिकों की गुमशुदा वस्तुओं को खोजने और उन्हें लौटाने की दिशा में उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।