NOIDA News (11/07/2025): नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित एनिमल शेल्टर (Animal Shelter) को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है, जिसके तहत अगले छह महीनों में शेल्टर को पूरी तरह से पुनर्निर्मित और अपग्रेड (Upgrade) कर दिया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
पशुओं के लिए अलग-अलग वार्ड
नए एनिमल शेल्टर में पशुओं के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे। मवेशियों (गाय आदि), कुत्तों, बंदरों, पक्षियों और बिल्लियों के लिए विशेष वार्ड और केज तैयार किए जा रहे हैं ताकि उनकी देखभाल बेहतर तरीके से की जा सके। इसके अलावा, बीमार और घायल पशुओं के इलाज के लिए ओपीडी (OPD) (बाह्य रोगी विभाग) और आईपीडी (IPD) (आंतरिक रोगी विभाग) का निर्माण भी प्रस्तावित है।
चिकित्सीय सुविधाएं और शेड
शेल्टर में पशुओं के इलाज के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी और उनकी देखरेख में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। बड़े पशुओं के लिए विशेष शेड तैयार किए जा रहे हैं, वहीं छोटे पशुओं के लिए अलग-अलग संरचनाएं बनाई जा रही हैं। पशुओं के लिए किचन (Kitchen) की भी व्यवस्था की जा रही है, जहां उनके खानपान का ध्यान रखा जाएगा।
एंबुलेंस सेवा (Ambulance Facility) और अन्य आधारभूत संरचनाएं
प्राधिकरण की योजना के तहत पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा भी शुरू की जाएगी, ताकि बीमार या घायल जानवरों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। इसके अलावा, शेल्टर परिसर में स्टाफ के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। सड़क और नालियों की मरम्मत व निर्माण का कार्य भी शामिल है।
मुख्य प्रवेश द्वार और संरचनात्मक बदलाव
एनिमल शेल्टर के मुख्य प्रवेश द्वार का भी सौंदर्यीकरण (Renovation) कराया जा रहा है। पुराने, जर्जर ढांचे को तोड़कर आधुनिक और सुव्यवस्थित निर्माण किया जा रहा है। इस पूरे काम की निगरानी नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री (ACEO Sanjay Khatri) कर रहे हैं।
छह महीने में पूरा होगा कार्य
प्राधिकरण का लक्ष्य है कि आगामी छह महीनों में यह समस्त निर्माण और व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। इसके बाद डॉक्टरों की नियुक्ति कर पशुओं का नियमित इलाज शुरू किया जाएगा। यह परियोजना नोएडा में पशु कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में आवारा और बीमार पशुओं की देखरेख में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।