NOIDA News (10/07/2025): शहर की सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से अब लोगों को राहत मिलने वाली है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (National Clean Air Programme) के तहत केंद्र सरकार से 27 करोड़ रुपये की नई किश्त प्राप्त हुई है। इस राशि का इस्तेमाल शहर में ट्रैफिक जाम की प्रमुख वजहों को दूर करने में किया जाएगा। इसके तहत प्रमुख सड़कों पर स्थित बॉटलनेक, अव्यवस्थित यूटर्न (Improper U-Turns) और बिना प्लानिंग के बने टर्निंग प्वाइंट (Turning Point) को चिन्हित कर तकनीकी रूप से सुधार किया जाएगा।
सर्वे के बाद तय होंगे सुधार के बिंदु
नोएडा प्राधिकरण ने इस योजना के तहत एक सलाहकार कंपनी (Advisor Company) को नियुक्त किया है, जो शहर की सड़कों का सर्वे कर रही है। यह सर्वे उन स्थानों की पहचान करेगा जहां अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। रिपोर्ट आने के बाद नोएडा ट्रैफिक सेल (NTC) इन बिंदुओं पर तकनीकी समाधान लागू करेगा। इस प्रक्रिया में खासतौर पर उन स्थानों को चुना जाएगा जहां सड़कों का संकरा होना, गलत यूटर्न या लेफ्ट टर्न की कमी ट्रैफिक बाधा का कारण बनती है।
प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control) भी उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ ट्रैफिक जाम को खत्म करना है, बल्कि वातावरण में फैल रहे प्रदूषण को भी कम करना है। ट्रैफिक जाम में फंसी गाड़ियों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण को बढ़ावा देता है। इसी वजह से प्राधिकरण ने तय किया है कि प्रमुख सड़कों को तकनीकी रूप से अपग्रेड कर जाम की समस्या को स्थायी रूप से हल किया जाए।
तकनीकी कंपनी करेगी रीकंस्ट्रक्शन
प्राधिकरण जल्द ही एक प्रशिक्षित और अनुभवी तकनीकी कंपनी (Examined and Experienced Companies) का चयन करेगा जो चिन्हित स्थानों पर रीकंस्ट्रक्शन (Reconstruction) कार्य करेगी। इसमें सड़कों को चौड़ा करना, लेफ्ट टर्न बनाना, यूटर्न प्वाइंट का पुनःनिर्धारण जैसे कार्य शामिल होंगे। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम (Traffic Signal System) को भी आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा ताकि ट्रैफिक और स्मूद हो सके।
इससे पहले भी मिल चुके हैं फंड (Fund)
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण को एनसीएपी (NCP) के अंतर्गत अब तक दो बार 30-30 करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है। एनसीएपी के तहत केंद्र सरकार कुल 300 करोड़ रुपये तक की सहायता नोएडा को देने वाली है। पहले प्राप्त राशि का उपयोग प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट्स में किया गया था, जबकि इस बार पूरी राशि ट्रैफिक कंजेशन को दूर करने पर केंद्रित की जा रही है। प्राधिकरण का कहना है कि यह योजना लागू होने के बाद नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था अधिक सुचारू हो जाएगी, जिससे नागरिकों को सुविधा और प्रदूषण में भी कमी आएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।