NOIDA Authority की नई पहल: दोबारा शुरू हुई कमर्शियल प्लॉट की स्कीम

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (08/07/2025): नोएडा (Noida) में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) और अन्य वाणिज्यिक परियोजनाओं (Commercial Schemes) में निवेश की योजना बना रहे बिल्डर्स (Builders) और कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने यूनीफाइड पॉलिसी (Unified Policy) के अंतर्गत पहली वाणिज्यिक प्लॉट योजना को पुनः लॉन्च किया है। यह स्कीम सेकंड रोलओवर (Second Rollover) के रूप में लाई गई है, जिसमें नेटवर्थ (Networth) , टर्नओवर (Turnover) और लिक्विड एसेट्स (Liquid Assets) की गणना को नए सिरे से करते हुए पात्रता मानकों को स्पष्ट किया गया है।

आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई, ईएमडी (EMD) भरने की डेडलाइन 28 जुलाई

प्राधिकरण द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत इच्छुक निवेशक 8 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट noidaauthorityonline.in और एसबीआई के पोर्टल nda.etender.sbi पर उपलब्ध है।

प्रमुख सेक्टर्स में उपलब्ध हैं बड़े कामर्शियल प्लॉट

इस स्कीम के तहत 20,000 वर्गमीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल वाले कुल पांच प्लॉट प्रस्तावित किए गए हैं, जो नोएडा के प्रमुख सेक्टरों—सेक्टर-62, 96, 98, और 108—में स्थित हैं। इनमें से सेक्टर-98 में सबसे बड़े, 24,000 वर्गमीटर के दो प्लॉट शामिल हैं, जो बड़े मॉल्स या बहु-उद्देश्यीय वाणिज्यिक परियोजनाओं के लिए उपयुक्त हैं।

20,000 वर्गमीटर से छोटे प्लॉट भी योजना में शामिल

इसके अलावा, प्राधिकरण ने 20,000 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल वाले पांच और कामर्शियल प्लॉटों को भी योजना में शामिल किया है। ये प्लॉट सेक्टर-61, 63, 135 और 142 में स्थित हैं। खासकर सेक्टर-135 में दो प्लॉट—8,000 वर्गमीटर और 5,381 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं—जो मध्यम स्तर की कॉमर्शियल परियोजनाओं के लिए आदर्श माने जा रहे हैं।

जल्द आएगी नर्सिंग होम (Nursing Home) और होटल प्लॉट (Hotel Plot) की नई स्कीम

नोएडा प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी है कि जल्द ही नर्सिंग होम और अस्पताल निर्माण के लिए संस्थागत प्लॉट तथा फाइव स्टार होटलों (Five Star Hotels) के निर्माण के लिए विशेष स्कीम भी लॉन्च की जाएगी। इन स्कीमों के तहत प्राधिकरण हाई-एंड हेल्थकेयर और हॉस्पिटैलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा। विशेषज्ञों की राय में यह योजना नोएडा के तेजी से विकसित होते शहरी ढांचे में निवेश के लिए बड़ा अवसर लेकर आई है। सेक्टर-62 और सेक्टर-98 जैसे लोकेशन की मांग पहले से ही अधिक है, जो निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।