डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचार यात्रा अब रंगमंच पर, दिल्ली बीजेपी करेगी नाट्य मंचन

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (07/07/2025): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक राजनीतिक पार्टी के रूप में भाजपा का हर कार्यकर्ता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को अनुसरण करता है, और भाजपा विचार आधारित पार्टी है। इसलिए उन विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पिछले एक महीने से दिल्ली भाजपा द्वारा तैयारी की जा रही है और कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में कमानी ऑडिटोरियम में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर आधारित नाटय मंचन का आयोजन किया गया है।

दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेसवर्ता को संचालित करते हुए कहा कि हम राजनीति में केवल राजनीति के लिए नहीं विचारो के लिए भी है और उन्हीं विचारो को प्रस्तुत करने का यह नाट्य मंचन एक माध्यम है। प्रेसवर्ता में दिल्ली भाजपा मोर्चों के प्रभारी सुमित भसीन और प्रवक्ता नितिन त्यागी भी उपस्थित थे।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 8 जुलाई को शाम 4 बजे होने वाले नाटय मंचन में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़े पहलु देखने को मिलेंगे – बाल्या अवस्था में उनका स्वभाव, कॉलेज जीवन से लेकर युवा कुलपति बनने तक का सफर, राजनीतिक प्रवेश से लेकर देश की एकता के लिए नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देना और फिर जम्मू कश्मीर यात्रा और शेख अब्दुल्ला से मिलना है इन सभी विषयों को हमने दिखाने की कोशिश की है। इसमें भाग लेने वाले कलाकार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से हैं।

सचदेवा ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा सिर्फ ध्येय के लिए काम किया कभी पद के लिए काम नहीं किया इसलिए उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वप्रथम के विचार से आगे बढ़ना उनका एक मात्र लक्ष्य था और आज उन्होंने जो बीज लगाया था वह भारतीय जनता पार्टी के रूप में एक वटवृक्ष बनकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुका है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।