अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पुलिस का शिकंजा: 40 वाहन सीज, 2 गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (07/07/2025): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध खनन (Illegal Mining) और ओवरलोडिंग (Overloading) के खिलाफ एक विशेष अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। 21 जून से 27 जून 2025 तक चले इस अभियान में जनपद के नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोनों में समन्वित रूप से कार्रवाई करते हुए कुल 40 ओवरलोड वाहनों को सीज (Seize) किया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चलाया गया था।

तीनों जोनों पर कार्रवाई

अभियान के तहत Noida Zone, थाना सेक्टर-39 द्वारा 01 ट्रक तथा थाना सेक्टर-126 द्वारा 04 हाईवा वाहनों को बालू एवं रेत से ओवरलोड पाए जाने पर धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया। इस प्रकार नोएडा जोन में कुल 05 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

Central Noida Zone

थाना, बिसरख द्वारा 03 ट्रक, थाना बादलपुर द्वारा 01 हाईवा तथा थाना सेक्टर-142 द्वारा 02 डम्पर वाहनों को ओवरलोडिंग की स्थिति में पाए जाने पर धारा 207 एम.वी. एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। इस जोन में कुल 06 वाहनों को सीज किया गया तथा अवैध खनन से संबंधित 01 मुकदमा दर्ज किया।

Greater Noida Zone

थाना, बीटा-2 द्वारा 02 डम्पर, थाना नॉलेज पार्क द्वारा 01 मुकदमा दर्ज करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया तथा 02 डम्पर एवं 04 ट्रक सीज किए गए। थाना दादरी, जारचा व दनकौर द्वारा क्रमशः 02, 02 व 05 ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं 04 हाईवा वाहनों को सीज किया गया। थाना कासना ने 03 हाईवा, थाना ईकोटेक-1 ने एक मुकदमा दर्ज करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 02 हाईवा वाहन सीज किए। इसके अतिरिक्त, थाना खुरपुरा द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 02 डम्पर वाहनों को सीज किया गया। इस प्रकार ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 02 मुकदमे दर्ज और 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं 29 वाहनों को सीज किए।

संपूर्ण अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में कुल 03 मुकदमे दर्ज, 02 आरोपियों गिरफ्तार किए गए तथा 40 वाहनों को ओवरलोडिंग व अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर धारा 207 एम.वी. एक्ट के अंतर्गत सीज किया। यह अभियान जनहित, पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Gautam Buddha Nagar, Laxmi Singh) द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रखने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं थानों को स्पष्ट निर्देश निर्गत किए गए हैं, जिससे अवैध खनन की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।