NOIDA News (07/07/2025): नोएडा के सेक्टर-100 स्थित पाथवे स्कूल के सामने सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब अचानक सड़क का हिस्सा धंस गया। हादसे के समय कोई वाहन मौके पर नहीं था, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। यह इलाका नोएडा की व्यस्त सड़कों में से एक माना जाता है, जहां दिनभर भारी ट्रैफिक (Traffic) रहता है।
धंसी हुई सड़क पर बना गड्ढा लगभग 5 फीट गहरा और 8 फीट लंबा बताया गया है। सड़क के नीचे से गुजर रही सीवरेज (Sewarage) या पानी की पाइपलाइन (Water Pipeline) में लीकेज की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते नीचे की मिट्टी धीरे-धीरे कटती रही और सड़क अपनी मजबूती खो बैठी।
प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके को चारों ओर से घेर दिया है और सुरक्षा के लिए ग्रीन शीट (Green Sheet) लगा दी गई है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रेनेज लाइन (Drainage line) काफी पुरानी है और इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि अगले दो दिनों में गड्ढे को पूरी तरह भरकर सड़क को सामान्य कर दिया जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO) लोकेश एम ने कहा, सड़क धंसने की वजह पुरानी सीवरेज लाइन में लीकेज हो सकती है। हमने तकनीकी टीम को जांच के निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य पूरा किया जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब नोएडा में इस तरह की घटना सामने आई है। इससे पहले सेक्टर-50 में भी ओवरसीज बैंक के सामने सड़क धंसने की घटना घट चुकी है, जहां लगभग 10 फीट लंबा गड्ढा बन गया था। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और नगर नियोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि प्राधिकरण को अब ऐसी पुरानी पाइपलाइन और सीवरेज सिस्टम की समग्र जांच कर मरम्मत करनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी गंभीर हादसे को टाला जा सके। फिलहाल, ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों (Optional Ways) की ओर मोड़ा गया है और पुलिस मौके पर यातायात व्यवस्था संभाल रही है। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि जब तक मरम्मत का काम पूरा नहीं होता, इस मार्ग से गुजरने से बचें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।