NOIDA NEWS (07 जुलाई 2025): शेयर बाजार (Share Market) में रोजाना 5% से 30% तक मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने एक महिला से 12 लाख 75 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों और एक तथाकथित महिला श्रुति सिंधवानी के खिलाफ साइबर क्राइम (Cyber Crime) थाना में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उन बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है, जिनके जरिए यह रकम ट्रांसफर करवाई गई।
वाट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) से की गई शुरुआत
सेक्टर-28 स्थित यमुना एन्क्लेव की निवासी रजिता कूपर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने 25 अप्रैल को डिमैट (Demat) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) खोला था और शेयर बाजार में शुरुआती स्तर पर छोटी-छोटी ट्रेडिंग (Trading) शुरू की थी। कुछ दिनों बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से उनसे संपर्क किया और उन्हें शेयर बाजार में बेहतर मुनाफे की संभावनाओं के बारे में समझाने लगा। पहले तो उन्होंने उस व्यक्ति की बातों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन वह व्यक्ति उन्हें एक खास वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने में सफल हो गया।
पहले दिया गया ‘प्रशिक्षण’, फिर शुरू हुई असली साजिश
रजिता कूपर ने बताया कि उस ग्रुप में नियमित रूप से कुछ कंपनियों के नाम और उनके निवेश से मिलने वाले फायदों की जानकारी साझा की जाती थी। इसके कुछ समय बाद उन्हें एक और वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां एक शख्स खुद को ‘प्रोफेसर’ (Professor) बताते हुए निवेश संबंधी प्रशिक्षण देने लगा। वह यह दावा करता था कि जिन कंपनियों के नाम वह सुझा रहा है, उनका कुछ नामी कंपनियों के साथ ‘सीक्रेट टाई-अप’ है, जिसके चलते मुनाफा लगभग तय होता है।
मुनाफे के स्क्रीनशॉट (Screenshot) दिखाकर फंसाया
इस ग्रुप में कई सदस्य लगातार अपने ट्रेडिंग मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा करते रहे, जिससे रजिता को यह सब असली लगने लगा। कुछ ही दिनों में महिला इस झांसे में पूरी तरह फंस गई और धीरे-धीरे कर करीब 12 लाख 75 हजार रुपये ट्रेडिंग के नाम पर ट्रांसफर कर बैठीं। इस दौरान उनके पति ने भी इस निवेश को लेकर सहमति जताई थी।
जब शक हुआ तो देर हो चुकी थी
महिला ने बताया कि जैसे ही उन्होंने निवेश बंद करने की बात की, ग्रुप के लोगों ने उन पर और पैसे लगाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। यहीं से उन्हें ठगी की आशंका हुई। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने उनसे हर तरह का संपर्क तोड़ लिया। जिन मोबाइल नंबरों से उनसे संपर्क किया गया था, उनमें से कई अब बंद हो चुके हैं।
पुलिस कर रही जांच
साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police) ने महिला की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट (IT Act) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उस बैंकिंग नेटवर्क (Banking Network) और मोबाइल नंबरों की पड़ताल कर रही है, जिनके जरिए रकम ट्रांसफर हुई। जांच के बाद जल्द ही आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
साइबर विशेषज्ञों (Cyber Specialist) का कहना है कि सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के जरिए निवेश या कमाई के ऐसे झांसे तेजी से बढ़ रहे हैं। किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर पैसे ट्रांसफर करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की पूरी जांच करना जरूरी है। शेयर बाजार में मुनाफे की गारंटी (Guarantee) कोई नहीं दे सकता।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।