PWD मंत्री प्रवेश वर्मा और सांसद मनोज तिवारी ने ITPO टनल साइट का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (07/07/2025): दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने सोमवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ आईटीपीओ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के टनल-5 साइट का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (MoHUA) की फंडिंग से चलाई जा रही है। मंत्री वर्मा ने बताया कि 2023 की बाढ़ के दौरान मिट्टी धंसने से निर्माण कार्य बाधित हो गया था, लेकिन अब सुरक्षा उपायों के साथ कार्य फिर शुरू कर दिया गया है।
टनल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बताया कि यह हिस्सा रेलवे लाइन के नीचे आता है, इसलिए यहां ट्रेन की गति फिलहाल धीमी कर दी गई है और यह स्थिति काम पूरा होने तक बनी रहेगी। बाढ़ का पानी दोबारा टनल में न भर सके, इसके लिए आवश्यक इंजीनियरिंग कदम उठाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि जैसे ही MoHUA से अंतिम स्वीकृति मिलती है, यह निर्माण कार्य अगले 8–9 महीनों में पूरा कर दिया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट का कार्यभार फिलहाल PWD संभाल रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।