‘सेवा सप्ताह’ में समर्पण और सेवा भाव: VHP और बजरंग दल ने किया सराहनीय आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

NOIDA News (07/07/2025): विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, नोएडा महानगर इकाई द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ का समापन सेवा, समर्पण और सामाजिक सहभागिता के प्रेरणादायक उदाहरणों के साथ हुआ। सप्ताह भर चले इस अभियान में पौधरोपण, मंदिरों की सफाई, और चिकित्सा शिविरों जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों ने सामाजिक सरोकारों को मजबूती से दर्शाया।

नोएडा महानगर मंत्री दिनेश महावार ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम नोएडा के सभी प्रखंडों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महानगर अध्यक्ष छाया सिंह ने कहा, “सेवा के कार्यों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है, यह विहिप का मूल उद्देश्य है।”

बजरंग दल महानगर संयोजक सुमित यादव ने सेवा सप्ताह का संयोजन संभाला, जबकि कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को परिषद के आगामी सेवा अभियानों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

प्रचार प्रमुख राहुल दुबे ने बताया कि यह सप्ताह विहिप-बजरंग दल की समाज सेवा के प्रति निष्ठा का प्रमाण है।

इस आयोजन में उपाध्यक्ष सत्यवीर, सह मंत्री राजीव, प्रवेश, धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख विपुल, मठ मंदिर प्रमुख विनोद चौहान, सत्संग प्रमुख विष्णु, प्रकाश, श्यामवीर, अजय, रवि, सहित मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी और कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।