कांवड़ यात्रा: 11 जुलाई से शुरू होंगी स्पेशल बस सेवाएं, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (7 जुलाई 2025): कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Transport Corporation) ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। इस वर्ष मोरना डिपो, नोएडा से कांवड़ियों की सुविधा हेतु विशेष बस सेवा (Bus Facility) की शुरुआत की जा रही है। 11 जुलाई से यह सेवा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होगी।

परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार मोरना डिपो से कुल 50 विशेष बसें कांवड़ यात्रियों के लिए तैनात की गई हैं। इनमें से 40 बसें नियमित रूप से चलेंगी, जबकि 10 बसों को रिजर्व (Reserve) में रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त यात्रियों के लिए तत्काल बसें उपलब्ध कराई जा सकें। यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन अतिरिक्त बसों को भी संचालन में लाया जाएगा। अपर क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) रोहिताश कुमार के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान हर आधे घंटे पर मोरना डिपो से हरिद्वार (Haridwar) के लिए बसें रवाना की जाएंगी। यात्रियों की संख्या अधिक होने पर रात्रि सेवा भी शुरू की जाएगी।

इन विशेष बसों में महिलाओं (Womens) और बुजुर्गों (Senior citizens) के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। बस में तैनात कंडक्टर (Conductor) उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और आवश्यकता अनुसार सहायता उपलब्ध कराएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए डिपो परिसर में एक हेल्प डेस्क (Help Desk) और कंट्रोल रूम (Control Room) की स्थापना भी की जा रही है, जहां से यात्रा संबंधी जानकारी और सहायता मिल सकेगी।

यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखने हेतु परिवहन विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। बस चालकों और परिचालकों की नियमित जांच ब्रीथ एनलाइजर (Breath Analyzer) से की जाएगी ताकि शराब पीकर वाहन संचालन की कोई घटना न हो। इसके अलावा सभी बसों को निर्धारित रूट से ही चलाया जाएगा और सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को कुछ सावधानियों का पालन करना होगा। 12 फीट से बड़ी कांवड़ को रोडवेज बसों (Roadways Bus) में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही नुकीले हथियार जैसे भाले, त्रिशूल आदि को भी बसों में ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परिवहन निगम का उद्देश्य इस बार की कांवड़ यात्रा को सुचारु, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया गया है कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।