इन्दिरा आईवीएफ ने की नजफगढ़ में फर्टिलिटी क्लिनिक की शुरुआत, अब इलाज होगा सुलभ
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (06 जुलाई 2025): दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र को अब उन्नत फर्टिलिटी केयर की नई सौगात मिली है। इन्दिरा आईवीएफ ने माता ओंकार टॉवर, थाना रोड स्थित अपने नवीनतम फर्टिलिटी क्लिनिक का भव्य शुभारंभ किया, जो जटिल इनफर्टिलिटी समस्याओं के निदान व उपचार के लिए एक समर्पित सेंटर के रूप में कार्य करेगा।
इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ पटेल नगर के सेंटर हेड एवं ज़ोनल बिज़नेस डायरेक्टर डॉ. अरविंद वैद, सीनियर एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. अंजू वैद, और इन्दिरा आईवीएफ नजफगढ़ की सेंटर हेड डॉ. पूनम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
डॉ. क्षितिज मुर्डिया, सीईओ एवं सह-संस्थापक, इन्दिरा आईवीएफ ने अपने संदेश में कहा कि, “हमारी प्रतिबद्धता है कि हम फर्टिलिटी केयर को उन क्षेत्रों तक भी पहुँचाएं, जहां अब तक इसकी पहुंच सीमित रही है। नजफगढ़ क्लिनिक इसी मिशन का हिस्सा है।”
डॉ. अरविंद वैद ने कहा कि यह नया केंद्र न सिर्फ दिल्ली में इन्दिरा आईवीएफ के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह रिप्रोडक्टिव हेल्थ के प्रति जागरूकता फैलाने और सुलभ ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने का माध्यम भी बनेगा।
डॉ. अंजू वैद ने कहा कि इमोशनल और फाइनेंशियल दोनों स्तर पर इनफर्टिलिटी चुनौतीपूर्ण होती है। “हमारा प्रयास है कि कोई भी परिवार केवल आर्थिक कारणों से इलाज से वंचित न रहे।”
डॉ. पूनम वर्मा ने बताया कि हर मरीज की फर्टिलिटी यात्रा अलग होती है, इसलिए यहाँ व्यक्तिगत उपचार योजना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।