”डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवाद को भाजपा ने किया साकार”: वीरेंद्र सचदेवा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जुलाई 2025): डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr Shyama Prasad Mukherjee) की जयंती पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हमारे देश के गौरव हैं और आज भी उनके राष्ट्रवादी विचार भाजपा की प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जिस “एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” की अवधारणा को लेकर संघर्ष किया, उसी पर भाजपा सरकार ने ठोस कार्य किया है। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी, उच्च कोटि के शिक्षक और सिद्धांतों पर अडिग नेता थे, जिनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान अनुच्छेद 370 को हटाने की नींव बना। जिस विशेष दर्जे का वे विरोध करते थे, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने खत्म करके इतिहास रचा और डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार किया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक संवैधानिक परिवर्तन नहीं, बल्कि भारत की अखंडता के लिए लिया गया ऐतिहासिक निर्णय था, जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज का भारत जिस आत्मविश्वास और अखंड सोच के साथ आगे बढ़ रहा है, उसकी जड़ें डॉ. मुखर्जी की विचारधारा में हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं से उन्होंने आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लें और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर समाज में कार्य करें। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य तब और उज्जवल होगा, जब हम ऐसे महान बलिदानियों की राह पर चलेंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।