हाई-प्रोफाइल टप्पेबाज, अंतरराज्यीय अपराधी शिवा गिरफ्तार | NOIDA Police

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (5 जुलाई 2025): क्या दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों ने अब 5-स्टार होटलों और हवाई जहाजों को भी ठगी का नया हथियार बना लिया है? शनिवार को नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस द्वारा सेक्टर-61 कट पर की जा रही चेकिंग में इसी तरह का एक हाई-प्रोफाइल ठग मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ, जिसने देश के नामचीन शहरों में ठहरकर लाखों की टप्पेबाजी की बात कबूली है।

पुलिस द्वारा रोके जाने पर स्प्लेंडर बाइक सवार युवक तेजी से भागने लगा। पीछा करने पर जब वह छठ पूजा रोड पर घिर गया, तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को मौके पर दबोच लिया गया।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविन्दर बावरिया पुत्र खेमराज बावरिया के रूप में हुई है, जो लुधियाना (पंजाब), दिल्ली व शामली सहित कई जगहों पर रहता रहा है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया — वह एक अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो दिल्ली-एनसीआर के अलावा गोवा, जयपुर, मसूरी, मनाली, हरिद्वार जैसे पर्यटन स्थलों पर हवाई यात्रा कर 5-स्टार होटलों में रुककर चोरी और ठगी की घटनाएं अंजाम देता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, तथा करीब 10 लाख रुपये के पीली धातु के आभूषण (जंजीरें, अंगूठियां, झुमके, बालियाँ) बरामद किए हैं।

आरोपी का भारी-भरकम आपराधिक रिकॉर्ड:

शिवा के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में 25 से ज्यादा संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, ठगी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। दिल्ली के नरैला, बिंदापुर, फतेहपुर बेरी, अमर कॉलोनी, और गाजियाबाद के इंदिरापुरम, साहिबाबाद, सिहानीगेट और विजयनगर थानों में शिवा के खिलाफ मामले लंबित हैं। हाल ही में उसके खिलाफ थाना फेस-3 में भी तीन नए केस दर्ज किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुनियोजित तरीके से अपराध कर आभूषणों को ज्वैलर्स को बेचकर मोटी रकम बनाता था और फिर अगली ठगी की योजना बनाता था।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।