डूब क्षेत्र में बिजली माफियाओं की दहशत, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20 दिसंबर 2024): नोएडा के चोटपुर और छिजारसी गांव के डूब क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बिजली माफिया उनके साथ खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं। माफिया बिजली कनेक्शन देने और मासिक बिल वसूली के नाम पर 10 से 15 हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में उन्होंने विद्युत निगम से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे निखिल शर्मा नाम के युवक की तबीयत बिगड़ने से वह बेहोश हो गया। मौके पर तैनात पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

महिलाओं ने उठाई आवाज

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। उनका कहना है कि बिजली न होने के कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा, “हम बुनियादी सुविधाओं से वंचित क्यों हैं? प्रशासन हमारी आवाज क्यों नहीं सुन रहा?” उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बिजली माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती और उन्हें नियमित कनेक्शन नहीं मिलते, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

800 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप

ग्रामीणों ने बिजली माफियाओं पर अब तक 800 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि माफियाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए और डूब क्षेत्र के निवासियों को वैध कनेक्शन प्रदान किए जाएं।

प्रशासन के लिए चुनौती

डूब क्षेत्र के निवासियों का यह आंदोलन जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। प्रशासन के खिलाफ नाराजगी और माफियाओं की मनमानी ने ग्रामीणों की स्थिति को और विकट बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने हक के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और बिजली माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कौन-सी ठोस रणनीति अपनाई जाती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।