गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर: 22 स्टेशन और 74.4 KM का सफर होगा आसान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (30 जून 2025): गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) (Noida International Airport) तक रैपिड रेल कॉरिडोर(Rapid Rail Corridor) के एलाइन्मेंट को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के तहत कुल 74.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा, जिस पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों ही सेवाएं एक साथ संचालित की जाएंगी। इस कॉरिडोर पर कुल 22 स्टेशन (Station) प्रस्तावित हैं, जिनमें 11 स्टेशन रैपिड रेल के और 11 मेट्रो के होंगे।

74.4 किमी लंबा कॉरिडोर, 22 स्टेशन

इस रूट की शुरुआत गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार (Siddharth Vihar) क्षेत्र से होगी, जहां पहला स्टेशन बनेगा। इसके बाद दूसरा स्टेशन रैपिड रेल का गाजियाबाद साउथ होगा। इस कॉरिडोर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के कई सेक्टरों को जोड़ा जाएगा। रूट के अंतिम छोर पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) स्थित होगा।

कॉरिडोर पर चलेंगी रैपिड रेल और मेट्रो दोनों

इस अनोखे रूट की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल के साथ मेट्रो ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इस व्यवस्था से यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे और स्टेशन अधिक होने के कारण आवागमन की सुविधा और बढ़ेगी। रैपिड रेल छह कोच वाली होगी और शुरुआत में हर नौ मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी। बाद में ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाकर चार से पांच मिनट कर दी जाएगी।

60 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में परियोजना के निर्माण के लिए लगभग 60 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद गाजियाबाद में रूट का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) राज्य सरकार को भेज दी गई है।

करीब 20,000 करोड़ की लागत, निर्माण में लगेंगे 5-6 साल

रैपिड रेल और मेट्रो को साझा ट्रैक पर चलाने वाली यह परियोजना लगभग 20,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य को पूरा होने में पांच से छह साल का समय लग सकता है।

गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक प्रस्तावित स्टेशन इस प्रकार हैं:

सिद्धार्थ विहार (Siddharth Vihar)

गाजियाबाद साउथ (Ghaziabaad South)

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-26सी (Greater Noida Sector 26 C)

इकोटेक-12 (Ecotech 12)

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 (Greater Noida Sector 2)

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3 (Greater Noida Sector 3)

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10 (Greater Noida Sector 10)

नॉलेज पार्क-5 (Knowledge Park)

पुलिस चौकी सूरजपुर (Police Post Surajpur)

मलकपुर (Malakpur)

इकोटेक-2 (Ecotech 2)

नॉलेज पार्क-3 (Knowledge park 3)

अल्फा-1 (Alpha 1)

ओमेगा-2 (Omega 2)

इकोटेक-1ई (Ecotech 1E)

इकोटेक-6 (Ecotech 6)

दनकौर (Dankaur)

यमुना प्राधिकरण नार्थ (Yamuna Authority North)

सेक्टर-18 (Sector 18)

यमुना प्राधिकरण सेंट्रल (सेक्टर-21) (Yamuna Authority Central Sector 21)

नोएडा एयरपोर्ट (जेवर) (Noida Airport)

1.1 करोड़ आबादी को मिलेगा फायदा

एनसीआरटीसी (NCRTC) द्वारा तैयार की गई इस डीपीआर में रैपिड रेल और मेट्रो दोनों को समान रूप से संचालित करने की योजना है। यह कॉरिडोर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों की कुल लगभग 1.1 करोड़ की आबादी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाएगा। साथ ही आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी (Connectivity) बेहतर हो जाएगी।

यह रैपिड रेल कॉरिडोर न केवल एनसीआर की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगा, बल्कि हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी एक बड़ी सुविधा साबित होगा। भविष्य में यह रूट क्षेत्रीय विकास और यातायात दबाव को संतुलित करने में एक अहम भूमिका निभाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।