नई दिल्ली (29 जून 2025): दिल्ली के जंतर मंतर पर “घर-रोजगार बचाओ आंदोलन” में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बने अभी महज़ 5 महीने हुए हैं और राजधानी में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है।
केजरीवाल ने हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने चुनाव से पहले ही वीडियो जारी कर कहा था कि इनकी नजर आपकी ज़मीन पर है। मैंने कहा था कि एक साल में घर तोड़ेंगे, लेकिन इन्होंने तो 5 महीने में ही तबाही मचा दी। झुग्गियों को तोड़कर, लोगों को गर्मी में सड़क पर ला दिया। बच्चे बिलख रहे हैं, और लोगों का रोजगार छिन गया।”
‘मोदी की गारंटी का मतलब – जहां झुग्गी, वहां मैदान’
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “जहां झुग्गी, वहां मकान” योजना पर तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी ने जो गारंटी दी थी, वह फर्जी निकली। असल में उनका मतलब था – जहां झुग्गी, वहां मैदान। हमारे देश के प्रधानमंत्री की गारंटी झूठी है, अगली बार उस पर भरोसा मत करना।”
‘40 लाख झुग्गी निवासी – सड़कों पर उतर आए तो हिला देंगे सरकार’
केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा, “दिल्ली में 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं। अगर ये सब एक साथ सड़कों पर उतर आए तो इनकी नानी याद आ जाएगी। झुग्गी तोड़ना बंद करो और अपनी औकात में रहो। वरना रेखा गुप्ता की सरकार तीन साल भी नहीं टिक पाएगी।”
‘अब सब कुछ तुम्हारे पास है, अच्छा काम करके दिखाओ!’
केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर बिजली संकट और बदहाल व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा, “पांच महीने पहले हम एक बेहतर दिल्ली छोड़कर गए थे, आज हर घर में पावर कट हो रहे हैं। मेरे खुद के घर में दिन में पांच बार बिजली जाती है। एक साल और देख लो, ये आपकी फ्री बिजली भी बंद कर देंगे।”
उन्होंने कहा कि अब जब भाजपा के पास पूरा प्रशासन है, तो जनता अच्छे काम की अपेक्षा रखती है। “अब बहाने मत बनाओ, अच्छा काम करके दिखाओ। अगर यही हाल रहा तो जनता तुमसे हिसाब लेगी।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।