झुग्गी ध्वस्तीकरण पर गरमाई सियासत: सौरभ भारद्वाज बोले – “भाजपा बताए, उजड़े लोग कहां जाएंगे?”
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29 जून 2025): दिल्ली में झुग्गियों और अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को एक तीखा बयान देते हुए भाजपा सरकार पर बेघरों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “आज संकट केवल झुग्गियों का नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों का है। हजारों झुग्गियां बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ी जा रही हैं और अब तक लगभग 10,000 झुग्गियों को ध्वस्त कर लाखों लोगों को बेघर किया जा चुका है।” भारद्वाज ने पूछा कि यह उजड़े हुए लोग अब जाएंगे कहां?
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार से स्पष्ट जवाब मांगते हुए कहा कि क्या सरकार चाहती है कि यह लोग दिल्ली छोड़कर उत्तर प्रदेश और बिहार वापस लौट जाएं? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा गरीबों को शहर से बाहर धकेलने की है। “इन बेघरों को लेकर भाजपा की कोई नीति नहीं दिखती। यह प्रशासनिक क्रूरता और मानवीय असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है,” भारद्वाज ने कहा। उन्होंने यह भी दावा किया कि झुग्गियों को ध्वस्त करते वक्त न तो पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था दी जाती है।
अपने बयान में भारद्वाज ने इस मुद्दे को केवल दिल्ली का नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत का सामाजिक प्रश्न बताया। उन्होंने कहा कि “यह मुद्दा AAP का नहीं है, यह हर उस पार्टी का होना चाहिए जो बिहार में चुनाव लड़ती है।” उन्होंने बिहार की राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वे दिल्ली में हो रहे इस कथित अन्याय पर चुप न रहें। “एक तरफ भाजपा सरकारें दिल्ली में पूर्वांचल के गरीबों को उजाड़ रही हैं, और दूसरी ओर उन्हीं बिहारियों से उनके गांव में जाकर वोट मांगे जा रहे हैं। यह दोहरा व्यवहार है जिसे जनता देख रही है,” उन्होंने कहा।
इस पूरे मुद्दे पर विपक्षी दल हमलावर होते जा रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार इसे विकास और पुनर्विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बता रही है। जानकार मानते हैं कि आने वाले समय में झुग्गी और अनधिकृत कॉलोनियों से जुड़े यह मुद्दे न सिर्फ दिल्ली की सियासत को प्रभावित करेंगे, बल्कि बिहार और यूपी जैसे राज्यों के चुनावी समीकरणों में भी गूंज सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।