यात्रा के संग-संग कला और संगीत का संगम: नमो भारत स्टेशन बना सांस्कृतिक केंद्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (28 जून 2025): एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने आज आनंद विहार नमो भारत स्टेशन को कला और संस्कृति के केंद्र में बदलते हुए एक विशेष चित्रकला प्रदर्शनी ‘यंग ब्रश स्ट्रोक्स’ का शुभारंभ किया। यह आयोजन एनसीआरटीसी और इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स (आईआईएफए), मोदीनगर के साझा प्रयास से हुआ है।

यह चित्रकला प्रदर्शनी स्टेशन के अनपेड एरिया में लगाई गई है, जहां कोई भी दर्शक बिना टिकट प्रवेश कर इन युवा कलाकारों की कृतियों का आनंद ले सकता है। इसमें आईआईएफए के छात्रों और फैकल्टी की कलाकृतियाँ शामिल हैं, जिन्हें देखकर खुद श्री गोयल ने कलाकारों से बातचीत कर उनके रचनात्मक दृष्टिकोण को सराहा।

इस अवसर को और भी यादगार बनाया नमो भारत अनप्लग्ड: म्यूजिकल फ्राइडेज़ के संगीतमय माहौल ने। मेरठ के आईआईएमटी कॉलेज के बैंड ‘राबता’ ने मंच पर ऐसी प्रस्तुति दी कि आनंद विहार स्टेशन पर कदम थिरकने लगे। वहीं, रुपल, साक्षी और सैम की एकल प्रस्तुतियों ने भी श्रोताओं का मन मोह लिया। नए सेगमेंट “ऑन-द-स्पॉट अंताक्षरी” में यात्रियों की भागीदारी ने माहौल में उत्साह भर दिया।

एनसीआरटीसी का यह अभिनव प्रयास यात्रा को केवल एक गंतव्य तक सीमित न रखते हुए, स्टेशनों को एक जीवंत, रचनात्मक और सामुदायिक अनुभव में परिवर्तित कर रहा है – जहां कला, संगीत और सफर एक साथ चलते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।