नई दिल्ली (28 जून 2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बड़े अभियान के तहत राजधानी के विभिन्न इलाकों से 18 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच ने ट्रांसजेंडर के वेश में खुद को छिपा रखा था, ताकि वे नियमित जांच से बच सकें। इन लोगों ने पहचान बदलने के लिए सर्जरी, विग और मेकअप का सहारा लिया था और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आराम से घुल-मिल गए थे। पुलिस को इन आरोपियों के पास से सात ऐसे मोबाइल फोन भी मिले, जिनमें भारत में प्रतिबंधित मैसेजिंग ऐप इंस्टॉल थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई के पहले चरण में लगभग 100 झुग्गियों और 150 गलियों को घेरकर व्यापक वैरिफिकेशन अभियान चलाया गया। पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ और उसने आखिरकार खुद को बांग्लादेशी नागरिक स्वीकार कर लिया। इसी व्यक्ति की जानकारी के आधार पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गई। ये सभी लोग भारत में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे, जो विदेशी अधिनियम, 1946 का स्पष्ट उल्लंघन है।
दूसरे चरण में दिल्ली पुलिस ने पांच ऐसे लोगों को पकड़ा जिन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद को ट्रांसजेंडर के रूप में पेश किया था। पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने न केवल मेकअप और कपड़ों का सहारा लिया, बल्कि सर्जरी और हार्मोनल ट्रीटमेंट तक करवाया, ताकि उनकी आवाज और शारीरिक बनावट में बदलाव हो सके। उनका इरादा था कि वे पहचान से बचते हुए यहां लंबे समय तक रह सकें और किसी भी तरह के कानून प्रवर्तन अभियान से बच निकलें।
गिरफ्तार किए गए सभी 18 लोगों को अब विदेशी सेल के हवाले कर दिया गया है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ और दस्तावेज़ीकरण की प्रक्रिया जारी है। पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी बांग्लादेश के ढाका, गाजीपुर, खुलना और अशरफाबाद जैसे जिलों से ताल्लुक रखते हैं। उनके पास से बरामद मोबाइल फोन में भारत में प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल पाया गया, जिसे वे बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए आगे की जांच कर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।