साइबर क्राइम पुलिस ने 9 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल शातिर आरोपी को दबोचा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (28 जून 2025): साइबर क्राइम थाना पुलिस (Cyber Crime Police Station) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Fraud)में शामिल एक और शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर चौहान निवासी घंटाघर सब्जी मंडी, दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई अभिसूचना संकलन के आधार पर की गई। इससे पहले 25 जून को अस्पताल (Hospital) के पूर्व रिकवरी अधिकारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान सामने आया कि सागर चौहान के नाम पर खोले गए बैंक खाते में करीब 1.94 करोड़ रुपये ट्रांसफर (Transfer) किए गए थे, जिनमें से उसे मासिक 10,000 रुपये बतौर कमीशन दिए जाते थे।

दो वर्षों में 182 करोड़ का ट्रांजेक्शन

साइबर सेल की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के बैंक खाते से पिछले दो वर्षों में लगभग 182 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पीड़ित अस्पताल प्रबंधन की ओर से थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया गया। साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कोगिरफ्तार किया।

साइबर जागरूकता के लिए पुलिस की अपील

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहें और जागरूक रहें। पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए हैं:

• किसी भी साइबर अपराध की शिकायत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर दर्ज करें।
• बैंक/पैन/आधार अपडेट के लिए आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
• केवल अधिकृत वित्तीय संस्थानों में ही निवेश करें।
• यूट्यूब, फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे कमाने के नाम पर आई कॉल्स से सावधान रहें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।