भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा: जुलाई में चालू होने की उम्मीद | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 जून 2025): नोएडा के बहुप्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और इसकी फिनिशिंग (Finishing) का काम अंतिम चरण में है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने संकेत दिया है कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो जुलाई 2025 तक यह रोड आम जनता और वाहन चालकों के लिए खोल दी जाएगी। हालांकि, एलिवेटेड रोड के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाले लूप्स के निर्माण के लिए अभी तक टेंडर (Tender) जारी नहीं किए गए हैं।

लूप निर्माण पर अब तक नहीं हुआ फैसला

सेक्टर-49 से सेक्टर-107 चौराहे के पास दोनों ओर दो-दो लूप्स बनाए जाने की योजना लंबे समय से प्रस्तावित है, लेकिन इनके लिए अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। यह लूप सेक्टर-37 से सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने वाले वाहनों को हनुमान मूर्ति के पास नीचे उतारने का मार्ग प्रदान करेंगे। वहीं, सेवन एक्स से फेज-2 होते हुए सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए ऊपर चढ़ने का विकल्प (Option) भी यही लूप्स देंगे। इसके अतिरिक्त सेक्टर-107 की ओर आने-जाने के लिए भी लूप्स (Loops) प्रस्तावित हैं। हालांकि, इन सभी लूप्स को मंजूरी मिलने के करीब ढाई साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

4.5 किमी लंबा है भंगेल एलिवेटेड रोड

यह एलिवेटेड रोड कुल 4.5 किलोमीटर लंबा है और दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) मार्ग पर स्थित है। इसकी शुरुआत अगाहपुर पेट्रोल पंप के पास से होती है और यह एलईजेड तक विस्तृत है। यह रोड बरौला, भंगेल और सलारपुर जैसे प्रमुख इलाकों में यातायात जाम की समस्या से निपटने के उद्देश्य से बनाया गया है। परियोजना की परिकल्पना वर्ष 2013 में की गई थी और इसका निर्माण कार्य जून 2020 में प्रारंभ हुआ।

शुरुआती बजट 468 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 608 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसे यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किया गया है। निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा होना था, लेकिन विभिन्न कारणों से यह डेडलाइन कई बार बढ़ाई गई – जिनमें दिसंबर 2023, मई 2024, दिसंबर 2024 और अंततः मई 2025 की समयसीमाएं भी शामिल हैं, जो पूरी नहीं हो सकीं।

फिनिशिंग का कार्य जोरों पर, स्ट्रीट पोल का भी काम जारी

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ (ACEO) संजय खत्री ने हाल ही में इस परियोजना का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान पता चला कि रोड पर कुल 340 स्ट्रीट लाइट पोल (Street Light Poll) लगाए जाने हैं, जिनमें से 150 से अधिक पोल लगाए जा चुके हैं। शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त रोड की सुरक्षा के मद्देनजर हर कर्व (घुमाव) पर कवरिंग शीट लगाने की योजना भी बनाई गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।

वॉटर हार्वेस्टिंग (Water Harvesting) और जल संचयन की व्यवस्था भी

सड़क से निकलने वाले वर्षा जल को भूजल स्तर बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है। वहीं, भंगेल-सलारपुर क्षेत्र में पिलर नंबर 98 से 103 तक गुजरने वाले मुख्य नाले की भी अगले सात दिनों में सुपर सकर मशीन द्वारा सफाई की जाएगी, जिससे जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त हो सके। अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और फिनिशिंग कार्य को जल्द पूरा करने पर जोर दिया।

नोएडा का भंगेल एलिवेटेड रोड जल्द ही शहरवासियों को जाम से राहत देने के उद्देश्य से खुलने जा रहा है। हालांकि, लूप्स के निर्माण में हो रही देरी इसके प्रभाव को सीमित कर सकती है। प्राधिकरण को चाहिए कि वे लूप्स की निविदा प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि रोड का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंच सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।