ग्रेटर नोएडा (25 जून 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) का शिलान्यास (Foundation stone laying Ceremony) एक बार फिर टाल दिया गया है। इस परियोजना की शुरुआत की प्रतीक्षित तिथि 26 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन अब यह भी स्थगित कर दी गई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 27 जून तक शिलान्यास की अंतिम तारीख तय कर दी जाएगी।
इस परियोजना का निर्माण कार्य 27 जून से शुरू करने की डेडलाइन (Deadline) तय की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यस्त कार्यक्रम के कारण अभी तक शिलान्यास की तारीख सुनिश्चित नहीं हो पाई है। ऐसे में अब 27 जून को उच्च स्तरीय बैठक में अंतिम रूप से तारीख तय किए जाने की संभावना है।
फिल्म सिटी (Film City) की योजना और जिम्मेदारी
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा। यह परियोजना कुल 1000 एकड़ भूमि पर फैली होगी, जिसमें पहले चरण में 230 एकड़ क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जिम्मेदारी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के गठबंधन (कंसोर्टियम) को सौंपी गई है।
परियोजना से जुड़े अपेक्षित लाभ
यह फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक नए मुकाम पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे प्रदेश में निवेश, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सरकार का उद्देश्य नोएडा को मुंबई के बाद देश का दूसरा बड़ा फिल्म हब बनाना है।
स्थानीय प्रशासन की तैयारी पूरी
फिल्म सिटी के शिलान्यास को लेकर यीडा और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन अंतिम समय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम न मिल पाने के कारण समारोह टाल दिया गया। अब 27 जून के बाद शिलान्यास की नई तारीख घोषित की जाएगी और उसके अनुसार दोबारा तैयारियां शुरू की जाएंगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।