यूपी के बाद अब AIU के माध्यम से पूरे देश में बदलाव की बारी : विनय कुमार,अध्यक्ष, AIU

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 जून 2025): एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) की 99वीं वार्षिक महासभा (AGM) का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित हुआ। जहां देशभर से उपकुलपति, कुलपति, शिक्षा विशेषज्ञ और गणमान्य अतिथि एकत्रित हुए। इस मौके पर (AIU) के राष्ट्रपति, विनय कुमार ने आज आयोजित 99वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस में विस्तार से जानकारी साझा की। उद्घाटन सत्र में यूनिवर्सिटी गवर्नर आनंदीबेन पटेल प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुईं। साथ ही, एमिटी विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ, हमारे सभी गुरुजन और मित्रगण उपस्थित रहे।

विनय कुमार ने कहा, आज इस कांफ्रेंस में हमारे साथ आनंदीबेन पटेल मौजूद है जो हम सबके लिए एक प्रेरणा है। मैं उत्तर प्रदेश से आता हूँ, 15 वर्षों तक वहां सेवा दी और चांसलर बनने के बाद अब AIU का प्रेसिडेंट बना हूं। पिछले चार–पांच वर्षों में मैंने आनंदीबेन पटेल के साथ भी काम किया है और मेरी टीम ने बहुत से बदलाव लाए हैं। लोग मुझसे पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन है विश्वविद्यालय का है, प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पब्लिक यूनिवर्सिटीज से ज्यादा आगे बढ़ रही है। जिस प्रकार की स्वायत्तता और आर्थिक संसाधन निजी विश्वविद्यालयों को प्राप्त होते हैं, वैसी स्वतंत्रता और फंडिंग सार्वजनिक (सरकारी) विश्वविद्यालयों को उपलब्ध नहीं हो पाती। अक्सर यह कहा जाता है कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य “बीमारू” राज्य हैं, परंतु पिछले पाँच वर्षों से उत्तर प्रदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।

इन वर्षों में शिक्षा व्यवस्था में जो सुधार हुए हैं, उनके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग्स में सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। इन उपलब्धियों में लगभग 60 प्रतिशत योगदान आनंदीबेन पटेल का है, और शेष 40 प्रतिशत योगदान हम सभी का — यानी प्रशासन, शिक्षकों, छात्रों और अन्य सहयोगी संस्थानों का है।

उन्होंने आगे बताया कि आनंदीबेन पटेल ने न सिर्फ राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के पैरामीटरों को समझा, बल्कि उन्होंने विश्वविद्यालयों को IIT और उच्च शिक्षा स्तर तक ले जाने का मार्गदर्शन भी किया। 24 घंटे मैडम विचार करती रहती है कि स्टेट को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए वे लगातार मीटिंग्स करती रही हैं।

विनय कुमार ने कन्वोकेशन समारोह का भी विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि आनंदीबेन पटेल ने कहा था कि कन्वोकेशन सिर्फ डिग्री धारकों के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए होता है। हर एक डिग्री धारक अपने साथ लोगों को लेकर आयेगा और वह भी कन्वोकेशन देखेंगे। कन्वोकेशन समाज और समिति के लिए है। समारोह में उन्होंने छात्रों से बातें कीं, बैग्स बांटे बहुत सारे अन्य कार्यक्रम चलाए।

AIU के तंत्र में सुधार को लेकर उन्होंने बताया कि आनंदी बेन पटेल ने, प्राइवेट कॉलेजों को भी शामिल किया है, सुविधाओं, नीतियों और छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि NEP की पॉलिसी तो बहुत के बाद आई थी, मैं उससे पहले की बात आपको बता रहा हूं आनंदी बहन पटेल ने कहा कि समाज को ही शिक्षा देना है, छोटे-छोटे आंगनवाड़ी और स्कूल जहां पर बच्चों के लिए खिलौने और शिक्षा के पर्याप्त साधन नहीं थे के लिए 25,000 की कीट वितरित की गईं। यह कार्य देश स्तर पर किसी ने इतनी व्यापक रूप से नहीं किया होगा। लोगों के द्वारा और लोगों के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ होगा अब तक।

AIU के अंतर्गत, उन्होंने बताया कि एक नया भवन भी तैयार हुआ है, साथ ही टीम और ऑफिसर्स ने बेहतरीन काम किया है। AIU उन यूनिवर्सिटीज की मदद कर रहा है जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। हम उन्हें पूरी मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि आयरलैंड से एक बड़ी ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई और जल्द ही जापान में भी डेलीगेशन जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्रि और राज्यपाल के नेतृत्व में भारत की रैंकिंग US रैंकिंग में 390% की वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर है, चीन और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर, और 54 भारतीय यूनिवर्सिटीज अग्रिम रैंकिंग में हैं। हमने जर्मनी को भी पीछे छोडा है।

NAAC A‑ग्रेड रैंकिंग्स ,अन्य रैंकिंग्स, AI स्पेशलाइजेशन के लिए AIU बेशुमार प्रयास कर रहा है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हम कई पहल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे और कई रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई है। AIU की नई कार्यप्रणाली, स्कूलों और कॉलेजों की निगरानी, समायोजन और सुधार को लेकर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया। इसके साथ ही सबसेट यूनिवर्सिटीज के संसाधनों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

विनय कुमार ने अपने विश्वविद्यालय के एलुमनाई अटल बिहारी वाजपेई जी की एक कविता प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया,

“आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वतर्मान के मोहजाल में
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने
नव दधीचि हड्डियां गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।”

आखिर में, उन्होंने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “हमारा परिवार है इसलिए उन्हें ज्यादा धन्यवाद की परंपरा नहीं बनाते।”

AIU की 99वीं वार्षिक महासभा – एक परिचय

99वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत विभिन्न सैशन, एक्सपोजिटोरिज, डिस्कशन ग्रुप और वर्कशॉप आयोजित की गईं, जिनमें शैक्षणिक, प्रशासकीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में कई घोषणा की गईं।

AIU यानी एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़, भारत के विश्वविद्यालयों का एक शीर्ष संगठन है, जो देशभर की उच्च शिक्षण संस्थाओं के बीच संवाद, समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देता है। इसकी 99वीं वार्षिक महासभा एक ऐतिहासिक अवसर बन गई जब देश की शीर्ष शिक्षा शख्सियतें और नीति-निर्माता एक मंच पर आए और भारत के उज्जवल भविष्य पर गहन विचार-विमर्श किया। भारत की नई पीढ़ी के निर्माण में शिक्षा और मूल्यों का सम्मिलन महत्वपूर्ण है।AIU की यह पहल विश्वविद्यालय जगत में सहयोग और गुणवत्ता के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।