नोएडा सेक्टर-50 में सीवर लाइन फटने से सड़क धंसी, दो दिन में मरम्मत का दावा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 जून 2025): शहर के पॉश इलाके सेक्टर-50 में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब ओवरसीज बैंक (Overseas Bank) के सामने स्थित चौराहे पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह अंडरग्राउंड सीवर लाइन (Underground Sewer Line) में पिछले कई दिनों से हो रहा रिसाव था, जिसकी समय रहते पहचान नहीं हो सकी।

धंसी हुई सड़क के कारण लगभग 10 फीट लंबा और 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सड़क के बीचों-बीच बने इस गड्ढे को देखते हुए प्राधिकरण ने तुरंत वहां बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया। अधिकारियों के मुताबिक, सड़क के नीचे लगातार रिसाव से मिट्टी बहती रही, जिससे सड़क अंदर से खोखली हो गई और अंततः धंस गई।

सीवर लाइन की मरम्मत के बाद ही होगी सड़क की रिपेयरिंग

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लोकेश एम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सबसे पहले धंसे हुए हिस्से की सफाई की जाएगी, उसके बाद सीवर लाइन की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा, सीवर लाइन के रिसाव को ठीक करने के बाद ही बिटुमिनस लेयर से सड़क को दोबारा बनाया जाएगा। इस पूरे कार्य में करीब दो दिन का समय लगेगा।

मुख्य सीवर लाइन में लीकेज से हुआ हादसा

सेक्टर-50 एक रिहायशी क्षेत्र है और यहां से गुजरने वाली सीवर लाइन क्षेत्र की मुख्य सीवेज लाइन मानी जाती है, जो सेक्टर-50 स्थित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से जुड़ी है। यही लाइन आस-पास के इलाकों का सारा सीवेज एसटीपी तक पहुंचाती है। प्राधिकरण के अनुसार, सीवर लाइन में पिछले कई दिनों से लीक हो रहा था, लेकिन इसके भूमिगत होने की वजह से कोई सतही संकेत नहीं मिल पाए।

समय पर न मरम्मत हुई तो बढ़ सकता है नुकसान

प्राधिकरण के इंजीनियरों (Engineer) का कहना है कि अगर समय रहते सीवर लाइन की मरम्मत नहीं की जाती, तो गड्ढा और भी बड़ा हो सकता था, जिससे बड़े हादसे की आशंका थी। फिलहाल, क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे गड्ढे को चारों ओर से बंद किया गया है और मरम्मत कार्य तेजी से जारी है। स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण से इस तरह की अंडरग्राउंड सुविधाओं की समय-समय पर जांच करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।