दिल्ली की सड़कों पर एक दिन में 3400 गड्ढे होंगे रिपेयर, मंत्री प्रवेश वर्मा का ऐलान!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 जून 2025): दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर बने गड्ढों की समस्या को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। PWD मंत्री प्रवेश वर्मा (Pravesh Varma) ने ऐलान किया है कि राजधानी की सड़कों पर बने 3400 से अधिक गड्ढों को सिर्फ एक दिन में भरने का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसके लिए आज 24 जून को “पॉटहोल फ्री डे” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
इस अभियान में 1000 मज़दूर, 200 से अधिक हॉटमिक्स मशीनें, 70 असिस्टेंट इंजीनियर, 150 जूनियर इंजीनियर और 15 सीनियर अधिकारी पूरी तैयारी के साथ जुटेंगे। सरकार का दावा है कि अब तक एक दिन में अधिकतम 2400-2500 गड्ढों की मरम्मत का रिकॉर्ड रहा है, लेकिन इस बार 3400 गड्ढों को भरने का लक्ष्य तय किया गया है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि फिलहाल जिन सड़कों पर बारिश के चलते गड्ढे बने हैं, उनकी पहचान करके ज़ोनवार इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री ने कहा कि अगर एक ही दिन में इतने गड्ढों की मरम्मत हो सकती है तो आगे भी इसी तरह से समयबद्ध योजनाओं से दिल्ली को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।
दिल्ली सरकार के इस अभियान का उद्देश्य न केवल सड़कों को सुरक्षित बनाना है, बल्कि आम जनता को राहत देना भी है। सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में हादसे गड्ढों के कारण होते हैं, ऐसे में यह कदम सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में अहम साबित हो सकता है। मंत्री ने कहा कि दिल्लीवासियों को अब सड़क पर झटकों की परेशानी नहीं होगी।
इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 500 रोड इंस्पेक्टरों की टीम भी गठित की है, जो सड़कों की निगरानी करेगी और गड्ढों की रिपोर्टिंग तत्काल करेगी। इनकी रिपोर्टिंग के आधार पर ही संबंधित इंजीनियर मरम्मत कार्य को अंजाम देंगे। हर जोन में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।
सरकार की मंशा है कि वर्षा ऋतु के दौरान भी सड़कें सुचारु बनी रहें और यातायात प्रभावित न हो। मंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास के मामलों में कोई कोताही नहीं होगी और सड़कें न केवल गड्ढा मुक्त होंगी, बल्कि आने वाले समय में अधिक टिकाऊ और सुरक्षित भी बनाई जाएंगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।