नोएडा, (23 जून 2025): नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) के राष्ट्रीय सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही को सराहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष प्रशंसा की।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को ‘इंडस्ट्री स्टेटस’ प्रदान करना एक महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक कदम है, जिसका प्रदेश के समग्र विकास पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश में स्कूल शिक्षा के स्तर में भी निरंतर सुधार हो रहा है और प्रशासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही की प्रवृत्ति एक मिसाल बनती जा रही है।

उन्होंने देश के एक प्रधान, एक विधान और एक निशान की अवधारणा का उल्लेख करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया। साथ ही प्राचीन तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालयों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये संस्थान सदैव विश्व के छात्रों को आकर्षित करते रहे हैं।

इस सम्मेलन में देश-विदेश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर शामिल हैं। कल 24 जून को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है, एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर माल वाहक वाहनों का 7 बजे से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
अंत में उपराष्ट्रपति ने कहा, “हमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु प्रौद्योगिकी, क्वांटम विज्ञान तथा डिजिटल नैतिकता जैसे उभरते क्षेत्रों में उत्कृष्ट संस्थान स्थापित करना होगा। भारत नेतृत्व करेगा और अन्य देश हमारा अनुसरण करेंगे।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।