दिल्ली में 4- 6 जुलाई तक होगी अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक, RSS के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों पर मंथन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जून 2025): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष 4, 5 और 6 जुलाई को दिल्ली के ‘केशव कुंज’ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। विक्रम संवत 2082 की आषाढ़ शुक्ल नवमी, दशमी और एकादशी को होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में देशभर के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र (3-4 प्रांतों का समूह) प्रचारक एवं सह क्षेत्र प्रचारक उपस्थित रहेंगे। यह बैठक संघ की कार्ययोजना, संगठन विस्तार और आगामी गतिविधियों पर गहन चर्चा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

संघ की संगठनात्मक संरचना के अनुसार वर्तमान में देशभर को 11 क्षेत्रों और 46 प्रांतों में विभाजित किया गया है। इस बैठक में संघ प्रेरित विभिन्न संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्रियों की भी सहभागिता होगी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2025 में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की बैठक के बाद अप्रैल से जून तक देशभर में विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। अब यह बैठक इन शिविरों की समीक्षा और वर्ष भर के कार्यक्रमों की योजना के उद्देश्य से बुलाई गई है।

बैठक के प्रमुख एजेंडों में हाल ही में संपन्न प्रशिक्षण शिविरों की रिपोर्ट और समीक्षा, आगामी वर्षभर चलने वाले संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) कार्यक्रमों की कार्य योजना, वर्ष 2025-26 में पूजनीय सरसंघचालक जी की देशव्यापी प्रवास योजना, तथा अन्य प्रमुख गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करना शामिल है। संघ का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम विजयादशमी 2025 (2 अक्टूबर) से आरंभ होकर विजयादशमी 2026 तक चलेगा, जिसे संगठनात्मक और वैचारिक दृष्टि से अत्यंत ऐतिहासिक माना जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले , सभी सह सरकार्यवाह – डॉ. कृष्णगोपाल , सीआर मुकुंद , अरुण कुमार , रामदत्त , अतुल लिमये और आलोक कुमार सम्मिलित होंगे। इनके अलावा संघ के कार्य विभाग प्रमुख, विभिन्न प्रकल्पों के अखिल भारतीय समन्वयक एवं कार्यकारिणी परिषद के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। यह बैठक संघ की रणनीतिक दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

बैठक में भाग लेने के लिए सरसंघचालक जी 28 जून को दिल्ली पहुंचेंगे। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और देशभर से प्रचारकों का दिल्ली पहुंचना प्रारंभ हो चुका है। राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बैठक संघ के शताब्दी वर्ष के दृष्टिगत ऐतिहासिक होगी, जिसमें न केवल संगठनात्मक समीक्षा होगी, बल्कि अगले सौ वर्षों की वैचारिक दिशा पर भी विमर्श होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।