“मैं विद्यार्थी हूँ इतने सारे शिक्षाविदों के बीच”- AIU के 99वें अधिवेशन में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (23 जून 2025): एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, नोएडा में आयोजित भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) की 99वीं वार्षिक आमसभा और कुलपतियों का राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। देशभर से आए कुलपतियों और शैक्षणिक नेतृत्व को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं विद्यार्थी हूँ, इतने सारे शिक्षाविदों के बीच।”

इस सरल लेकिन प्रभावशाली वाक्य ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि “संस्थानों की पहचान उनके कुलपतियों से होती है”, और यह भी जोड़ा कि “मेरे और आपके पद के आगे VICE है,” जो हमारी जिम्मेदारी और विनम्रता को दर्शाता है।

अपने संबोधन की शुरुआत में उपराष्ट्रपति ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और उनके “एक विधान, एक निशान, एक प्रधान” के संकल्प को याद किया। उन्होंने कहा कि देश ने अनुच्छेद 370 और 35A की चुनौतियों को लंबे समय तक झेला, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इन बाधाओं को दूर किया गया।

यह सम्मेलन भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।