ग्रेटर नोएडा (23 जून 2025): यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सेक्टर-25 में निर्माणाधीन एक ऊंची इमारत (Under Construction Building) की 27वीं मंजिल से गिरकर दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात उस समय हुआ जब दोनों मजदूर ऊपरी मंजिल पर कार्यरत थे और अचानक बिजली गुल हो गई। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के ढबारसी गांव निवासी चचेरे भाई आमिर (19 वर्ष) और सुहेल (23 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय कार्य के दौरान अचानक बिजली चले जाने से पूरी मंजिल अंधेरे में डूब गई। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों मजदूर फिसलकर नीचे गिर गए। गिरते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, वे तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके साथ भारतीय किसान यूनियन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। गुस्साए परिजनों ने निर्माणाधीन साइट पर ही शवों को रखकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। परिजनों ने बिल्डर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। बिल्डर की ओर से जब पीड़ित परिवारों को मुआवजा और रोजगार देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की अनुमति दी।
दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक मृतकों के परिवार की ओर से कोई औपचारिक तहरीर (Formal Complaint) प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिजली आपूर्ति (Power Supply) की अस्थिरता (Stability) और ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूरों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय न होने के चलते ऐसे हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। प्रशासन और बिल्डर (Builder) की जवाबदेही तय करना इस घटना के बाद बेहद जरूरी हो गया है ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।