नोएडा (22 जून 2025): थाना साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police Station) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश (Investment) कर अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर की गई 33,92,161 की साइबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले में तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जबकि ठगी की गई रकम में से 18 लाख की धनराशि वादी को रिफंड (Refunds) भी कराई जा चुकी है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला 1 जून 2024 को सामने आया था, जब सेक्टर-45, नोएडा निवासी वादी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 33.92 लाख की ठगी की है। वादी की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया और जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम में से 4.20 लाख एक संदिग्ध कंपनी के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने 20 जून 2025 को राजस्थान के श्रीगंगानगर व सूरतगढ़ से तीन आरोपियों — महेंद्र, दिनेश और विकास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने खुलासा किया कि इन तीनों ने मिलकर एक कंपनी बनाई थी, जिसमें दिनेश मालिक (प्रोपराइटर) था, महेंद्र सिग्नेचर अथॉरिटी था और विकास धनराशि को सेटल करने का काम करता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिनेश ने साइबर ठगी से प्राप्त रकम को वैध दिखाने के लिए एक कंपनी बनाई थी, जिसके बैंक खाते में ₹4.20 लाख ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी विकास इस नेटवर्क में तकनीकी सहयोगी की भूमिका निभा रहा था। पुलिस का दावा है कि इस कंपनी के खाते की जांच पर पता चला कि इसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से कुल 11 साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं।
एडीसीपी साइबर क्राइम मनीषा सिंह ने दी चेतावनी
एडीसीपी साइबर क्राइम मनीषा सिंह (ADCP Cyber Crime Manisha Singh) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि ठग अब बेहद पेशेवर तरीके से फर्जी कंपनियों के माध्यम से ठगी की रकम को वैध दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। आम नागरिकों को जागरूक और सतर्क रहना होगा। किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम, लिंक या वीडियो कॉल पर भरोसा करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच अवश्य करें। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी सूचना के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 9971009001 पर संपर्क करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।