दिल्ली में पानी संकट पर AAP का हमला: BJP सरकार फेल, जनता बेहाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जून 2025): दिल्ली में पानी की भारी किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने भाजपा सरकार (BJP Government) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजधानी में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। खासकर भाजपा के शासन में आने के बाद पानी को लेकर दिल्ली में हाहाकार मच गया है, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है।
सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को एनजीटी द्वारा दिल्ली जल बोर्ड (DJB) को दूषित पानी की आपूर्ति पर लगाई गई कड़ी फटकार का हवाला देते हुए कहा कि यह भाजपा की चार इंजन वाली सरकार की नाकामी का खुला सबूत है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पानी की समस्या से परेशान लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड का घेराव कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सीएम रेखा गुप्ता और सरकार से साफ और पर्याप्त पानी की मांग की।
उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर, देवली, बदरपुर, तुगलकाबाद, छतरपुर, मेहरौली, बिजवासन, पालम, हरिनगर, रजौरी गार्डन, ग्रेटर कैलाश, जनकपुरी सहित दिल्ली के अधिकांश इलाकों में पानी की भयंकर कमी है। यहां तक कि ग्रेटर कैलाश जैसे इलाके, जहां पहले पानी की कोई दिक्कत नहीं थी, वहां भी अब लोग पानी को तरस रहे हैं।
सौरभ ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शनों का भी भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। जनता की गुहार अनसुनी की जा रही है। सीपीसीबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जनकपुरी समेत कई इलाकों के नलों में दूषित पानी आ रहा है, जिससे लोगों को हेपेटाइटिस, टाइफाइड, पीलिया और हैजा जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा है।

उन्होंने कहा कि एनजीटी की फटकार और सीपीसीबी की रिपोर्ट भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करती है। दिल्ली की जनता अब सिर्फ पानी नहीं, साफ और सुरक्षित जीवन की मांग कर रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।