गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नशे की पार्टी का वीडियो वायरल!, क्या है सच्चाई?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 जून 2025): सोशल मीडिया पर एक नशे की पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (Gautam Buddha University) के हॉस्टल का बताया जा रहा है। वीडियो में हॉस्टल (Hostel) के छात्रों द्वारा शराब और गांजा सेवन करता नजर आ रहा है।

थाना ईकोटेक-1 (Police Station Ecotech-1)थाना प्रभारी ने टेन न्यूज नेटवर्क के साथ टेलिफोनिक बातचीत में बताया कि यह वायरल वीडियो (Viral Video) काफी पुराना है, कोविड के समय का है, साल 2020 के आसपास का। इसमें जो गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के छात्र दिखाई दे रहे हैं, 2024 में ही उनका ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है और वह मुख्य रूप से बिहार के निवासी थे। पुलिस ने उन छात्रों से भी संपर्क किया है उन्होंने कहा है कि फर्स्ट ईयर में कुछ पार्टी के दौरान की गई हरकतें थी। लेकिन छात्रों ने यह साफ किया है कि यह कोई गांजा पार्टी नहीं, सिर्फ स्मोकिंग पार्टी थी। इस वायरल वीडियो पर संज्ञान में लेते हुए, पुलिस ने यूनिवर्सिटी परिसर का निरिक्षण किया। फिलहाल सभी छात्र जून की छुट्टी होने के चलते अपने घरों में है और इस तरह की गतिविधियां यूनिवर्सिटी में नहीं पाई गई है। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है अगर इस तरह की वीडियो फिर से कोई वायरल होती है तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह वीडियो अब किसने और क्यों वायरल किया।

टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी (Gautam Buddha Nagar University) के रजिस्टार विश्वास त्रिपाठी से इस वायरल वीडियो के संबंध में बात करने का प्रयास किया है, संपर्क स्थापित होने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।